उत्तराखंड में नए साल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया। यहां पर इस साल पर्यटकों की भारी संख्या देखी गई इसके लिए सरकार ने भी इसके लिए खास बंदोबस्त किये। इस बार मौसम भी काफी अच्छा रहा और पहाड़ों में काफी बर्फबारी देखी गई।
उत्तराखंड में नए साल का जश्न इस बार काफी धूमधाम से मनाया गया। पुष्कर सिंह धामी सरकार दावा कर रही है की उनकी ओर से दी गई विशेष रियायतों और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के चलते प्रदेश में शराब की बिक्री ने नए रिकॉर्ड बनाए। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 31 दिसंबर की रात प्रदेश में कुल ₹14 करोड़ 26 लाख 86 हजार 204 की शराब बिकी।
पर्यटन और रियायतों का असर
उत्तराखंड को पर्यटन राज्य के रूप में जाना जाता है। यहां साल का स्वागत करने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे। राज्य सरकार ने होटल, बार और रेस्टोरेंट संचालकों को 24 घंटे खुले रहने की छूट दी थी। इसके अलावा, पार्टी आयोजकों के लिए 600 से अधिक वन-डे बार लाइसेंस भी जारी किए गए। जबकि पिछले साल 400 वन डे लाइसेन्स जारी किए गए थे।
आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने बताया कि न्यू ईयर की रात शराब बिक्री से रेवेन्यू में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। राज्य के कई इलाकों में पार्टी और उत्सव के लिए रात 2 बजे तक संचालन की अनुमति भी दी गई थी।
शराब बिक्री का ब्यौरा
31 दिसंबर रात को बिकने वाली शराब में बियर की पेटियां: 10000+ (सबसे अधिक बिक्री देहरादून और नैनीताल में), वहीं अंग्रेजी शराब की 37,161 पेटियां और देसी शराब की पेटियां: 11206
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *