हिल मेल ब्यूरो, देहरादून मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने भेंट की। बैठक के दौरान कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों के संबंध में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि
हिल मेल ब्यूरो, देहरादून
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने भेंट की। बैठक के दौरान कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों के संबंध में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कुम्भ मेले से सम्बन्धित सभी कार्य समय से पूर्ण कर लिए जाएंगे। हरिद्वार में कुम्भ मेला पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की निगाहें वर्ष 2021 में आयाजित होने वाले कुम्भ मेले में लगी हैं। राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि कुम्भ मेले में सभी संत महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री नरेंद्र गिरी महाराज ने भेंट कर कुंभ मेला 2021 की तैयारियों पर चर्चा की। कुंभ मेला पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा और कुंभ कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ संपन्न कराने हेतु सख्त निर्देश दे दिए गए हैं।#HaridwarKumbh2021 pic.twitter.com/KG9mO3S6hX
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) March 1, 2020
पढ़ें: सीएम रावत और योगी आदित्यनाथ ने किया अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को कुम्भ कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं, साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कार्यों को दिन-रात करते हुए युद्ध स्तर पर किया जाए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कुम्भ मेले के लिए किए जा रहे कार्यां पर संतोष व्यक्त करते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महन्त श्री रविन्द्रपुरी जी महाराज भी उपस्थित थे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *