मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। वाहन में कुल छह लोग सवार थे।
सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। आये दिन सड़क दुर्घटनाओ में जान गवांने वालो की सख्यां में बढ़ोत्तरी हो रही है है। इन घटनाओ का मुख्य कारण तेज गति से वाहन चलाना और सड़क सुरक्षा नियमो का पालन ना करना है। जिसकी वजह से हमेशा ऐसी घटनाएं होती है। अक्सर वाहन के अनियंत्रित हो जाने से ऐसी भीषण घटनाएं होती है। ऐसी एक घटना आज सुबह मसूरी देहरादून मार्ग में घटित हुई है। जिसके चलते वाहन सवार व्यक्तियों को अपनी जान गवानी पड़ी।
मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। वाहन में कुल छह लोग सवार थे।
बता दें की मसूरी देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड पर पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार चार लड़कों की मौके पर मौत हो गई और दो लड़कियां गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरी दो युवतियों को खाई से रेस्क्यू करके उनको 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया जबकि चार लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई थी वही घायलों को खाई से निकालकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया मसूरी पुलिस द्वारा 6 की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि चार युवक और दो युवतियां देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे और मसूरी घूमने के लिए आए थे। सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय झड़ी पानी बैंड के पास कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। गयी और हादसे का शिकार हो गयी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *