उद्यमी ममता रावत को अहम जिम्मेदारी, उत्तराखंड में संस्कृति, पर्यटन और कला को मिलेगा बढ़ावा

उद्यमी ममता रावत को अहम जिम्मेदारी, उत्तराखंड में संस्कृति, पर्यटन और कला को मिलेगा बढ़ावा

उत्तराखंड की मशहूर उद्यमी ममता रावत को अहम जिम्मेदारी मिली है। संस्कृति, पर्यटन और कला के क्षेत्र में काफी समय से काम कर रहीं ममता को भारतीय महिला वाणिज्य एवं उद्योग चैंबर के संस्कृति एवं पर्यटन अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

उद्यमी ममता रावत ने एक बार फिर अपने पौड़ी जिले का ही नहीं, पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। ममता रावत को भारतीय महिला वाणिज्य एवं उद्योग चैंबर के संस्कृति एवं पर्यटन अध्यक्ष (president Women’s Indian chamber of commerce and industry – Uttarakhand – Tourism and Culture ) के पद पर नियुक्त किया गया है।

ममता रावत आज पहाड़ की महिलाओं के लिए मिसाल हैं। उन्होंने ज़रूरतमंद लोगों को रोज़गार दिया है। श्रीमती ममता रावत हमेशा उत्तराखंड को बढ़ावा देने के लिए आगे रही हैं।

ममता पौड़ी के बैंगवारी गांव की रहने वाली हैं और वह अपशिष्ट प्रबंधन, सौर ऊर्जा, जैव प्रौद्योगिकी और मीडिया समेत कई क्षेत्रों में काम कर रही हैं। वह एक सफल उद्यमी हैं और उत्तराखंड में कारोबार लाने में सबसे आगे रहती हैं। उन्होंने कई सामाजिक मसलों जैसे बालिका शिक्षा, वंचित वर्ग के लिए शिक्षा में सहयोग के साथ ही टीच गर्ल्स, लर्निंग ट्री आदि एनजीओ को भी मदद दे रही हैं।

ममता बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वह हॉटमांड मिसेज इंडिया 2020 की फाइनलिस्ट भी रही हैं। वह दुबई 2020 एक्सपो के लिए एक अहम यात्रा पर भारत से जाने वाली पर्यटन और संस्कृति दल के प्रतिनिधिमंडल की एक सदस्य थीं। यह अक्टूबर 2021 में आयोजित होने वाला है और इसमें 120 से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं।

उन्होंने कई मंचों पर क्षेत्रीय प्रतिभाओं और संस्कृति को बढ़ावा दिया है। उनके इस पद पर नियुक्ति से उत्तराखंड की संस्कृति, पर्यटन एवं कला को और बढ़ावा मिलेगा।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this