निम में 12 से 14 अगस्त तक होगा राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप का आयोजन

निम में 12 से 14 अगस्त तक होगा राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप का आयोजन

उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के स्पोर्ट क्लाइम्बिंग सेंटर में राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 12 अगस्त से शुरू होगी और 14 अगस्त 2022 को समाप्त होगी। इस प्रतियोगिता में देश के अगल अलग जोन की सात टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों के कुल 250 पर्वतारोही भाग लेंगे। जो लीड क्लाइम्बिंग, बोल्डरिंग क्लाइम्बिंग, स्पीड क्लाइम्बिंग में प्रतिभाग करेंगे।

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड में यह प्रतियोगिता पहली बार हो रही है। इस प्रतियोगिता में देश के अगल अलग जोन की सात टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों के कुल 250 पर्वतारोही भाग लेंगे। जो लीड क्लाइम्बिंग, बोल्डरिंग क्लाइम्बिंग, स्पीड क्लाइम्बिंग में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। यह आयोजन इंडियन माउंटेरिंग फाउंडेशन व नेहरू पर्वतारोहण संस्थान संयुक्त रूप से कर रहा हैं। इससे पहले निम में जून माह में नार्थ जोन स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता हुई थी।

निम के प्रधानाचार्य और भारतीय पर्वतारोहण संस्थान नार्थ जोन के चेयरमैन कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि यह भारत का पहला इंडोर स्पोर्ट क्लाइम्बिंग सेंटर है। इस सेंटर में स्पोर्ट क्लाइम्बिंग की प्रतिभाओं का तराशा जा रहा है। जो भविष्य में ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जून महीने में नार्थ जोन की प्रतियोगिता में सात राज्यों के 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

 

कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि गत वर्ष टोक्यो ओलंपिक गेम्स के स्पोर्ट क्लाइम्बिंग में स्पेन के अल्बेट्रो गिनेज ने पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। जबकि स्लोवेनिया की जंजा गार्नब्रेट ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। जिससे अब स्पोर्ट क्लाइम्बिंग केवल शौकिया साहसिक खेल नहीं है बल्कि स्पोर्ट क्लाइंबिंग में पदक और रोजगार भी जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि देश के 250 प्रतिभागियों में से उत्तराखंड के आठ खिलाड़ी शामिल होंगे। जो सब जूनियर, जूनियर और सीनियन वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद निम से ही एशियन गेम्स और ओलंपिक के लिए क्लाइम्बिंग टीम चयनित होनी है तथा टीम को प्रशिक्षण दिया जाना है।

ये प्रतिभागी देश भर से आने वाली क्लाइम्बिंग स्पोर्ट टीम में साउथ जोन, नार्थ जोन, ईस्ट जोन, नार्थ ईस्ट जोन, आर्मी सर्विसेज टीम और पैरा मिलिट्री टीम में शामिल हैं। यह देश का एक मात्र इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग सेंटर है। इस इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग सेंटर का निर्माण नवंबर 2019 में शुरू हुआ था। कर्नल अमित बिष्ट का कहना है कि इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग सेंटर का उद्घाटन सीएम के हाथों कराया जाएगा। इसके अलावा संस्थान में देश की पहली 15 मीटर ऊंची इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग आर्टिफिशियल वॉल भी है। जहां प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण लेते हैं। इस अवसर पर पर्वतारोहण की कई हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।

नेहरू पवर्तारोहण संस्थान, उत्तरकाशी में स्थित ज्ञान हॉल अपने उत्कृष्ट आधुनिक स्वरूप तथा विश्व स्तरीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग संरचना के साथ निर्मित किया गया है। संस्थान के प्रथम प्रधानाचार्य ब्रिगेडियर ज्ञान सिंह के नाम पर इस महत्वपूर्ण भवन का नाम ‘ज्ञान हॉल’ रखा गया है। स्पोर्ट क्लाइम्बिंग के अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के समरूप इस स्पोर्ट एरिना का निर्माण किया गया है। यह हॉल में दो स्पीड क्लाइम्बिंग वॉल, बॉलडरिंग वॉल तथा लीड क्लाइम्बिंग वॉल से विन्यस्थ है। इसके अतिरिक्त आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो आइसोलेशन जोन, आइसोलेशन वॉल तथा कैम्पस बोर्ड भी ज्ञान हॉल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एरिना को एक विश्व स्तरीय स्वरूप प्रदान करता है। 350 वर्ग मीटर में बना यह स्पोर्ट एरिना राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के संचालन के लिये एक आर्दश स्थान उपलब्ध कराता है, इसके अतिरिक्त उत्तराखंड़ राज्य के युवाओं के लिये आधुनिक सुविधाओं से युक्त तथा अन्तर्राष्ट्रीय मानकों से सुसज्जित यह क्लाइम्बिंग एरिना उत्तरकाशी तथा उत्तराखंड़ को विश्व पटल पर एक विशेष स्थान बनाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this