भोलेजी महाराज के जन्मोत्सव पर हंस फाउंडेशन की उत्तराखंड को 100 करोड़ की योजनाओं की सौगात

भोलेजी महाराज के जन्मोत्सव पर हंस फाउंडेशन की उत्तराखंड को 100 करोड़ की योजनाओं की सौगात

भोले जी महाराज जी के जन्मोत्सव पर शुभकामनाएं देने वाले सभी प्रबुद्धजनों का आभार प्रकट करते हुए माताश्री मंगला जी ने कहा कि सेवा अस्माकं धर्मः अर्थात सेवा हमारा धर्म है, इसी पथ पर चलते हुए हम गरीबों, वंचितों और जरूरतमंद लोगों तक सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध थे और हमेशा रहेंगे।

हंस फाउंडेशन के संरक्षक भोले जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर उत्तराखंड को 100 करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री आवास में माता मंगला जी और भोले जी महाराज की मौजूदगी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हंस फाउंडेशन की 100 करोड़ रूपये की योजनाओं का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। इनमें पौड़ी के लवाड़ में ‘नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर’ का निर्माण शामिल है।

कोविड-19 से लड़ने के लिए उत्तराखंड में 10 कोविड टेस्टिंग सेंटरों की स्थापना की जा रही है। विद्यालय रथ योजना के तहत उत्तराखंड के चार विद्यालयों के लिए बसों का लोकार्पण भी किया। शिक्षा अभियान के तहत उत्तराखंड स्थित कई राजकीय महाविद्यालों में पुस्तकालयों के नवीनीकरण की परियोजना को हरी झंडी दिखाई गई। जीवन रक्षक अभियान के तहत जिला अस्पताल टिहरी, रुद्रप्रयाग और भारत माता मंदिर हरिद्वार को एंबुलेंस प्रदान की गई। मुख्यमंत्री द्वारा इन बसों एवं एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित देश के कई प्रबुद्धजनों ने उन्हें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर हंस फाउंडेशन ने उत्तराखंड को उपहार स्वरूप 100 करोड़ की कई योजनाओं की सौगात दी। पौड़ी के लवाड़ में हंस फाउंडेशन के सहयोग से निर्मित होने वाले ‘नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर’ की स्थापना के साथ ही कोविड19 से लड़ने के लिए उत्तराखंड में 10 कोविड टेस्टिंग सेंटरों की स्थापना शामिल है। ये सेंटर अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी और नैनीताल जिले में बनेंगे।

विद्यालय रथ योजना के तह्त उत्तराखंड के चार विद्यालयों के लिए बसों का लोकार्पण, सरस्वती विद्या मंदिर उ. मा. वि. रामगढ़, नैनीताल,सरस्वती शिशु मंदिर खेतीखान, चंपावत, सरस्वती शिशु मंदिर बाडेछीना, अल्मोडा और राजहंस पब्लिक स्कूल मियांवाला, देहरादून प्रमुख है।

शिक्षा अभियान के तह्त उत्तराखंड स्थित कई राजकीय महाविद्यालों में पुस्तकालयों के नवीनीकरण की परियोजना को हरी झंडी दिखाई गई। इन महाविद्यालों में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैण, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कोटद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, चंपावर, रानीखेत, रायपुर देहरादून और सितारगंज उधमसिंह नगर प्रमुख हैं।

जीवन रक्षक अभियान के तहत जिला अस्पताल टिहरी, रूद्रप्रयाग और भारत माता मंदिर हरिद्वार को एम्बुलेंस प्रदान की गई। कोविड19 महामारी से निपटने के लिए उत्तराखंड के 250 गैर सरकारी विद्यालयों के स्टाफ को 15 दिनों का वेतन देने की योजना की शुरूआत की गई। उत्तराखंड महिला पुलिस बल को सक्षम बनाने की योजना के अतंर्गत नैनीताल महिला पुलिस बल को शीघ्र ही दुपहिया वाहन प्रदान किए जाने की योजना को भी हरी झंड़ी दिखाई गई।

 

हंस फाउंडेशन के सौजन्य से उत्तरकाशी के दूरस्थ गांवों के 110 परिवारों के जीवन में रोशनी की किरण पहुंचाने के लिए हंस ऊर्जा अभियान के तह्त सोलर लाइट उपहार स्वरूप प्रदान करने की योजना को भी स्वीकृति किया गया।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने संदेश में कहा कि माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज जी ईश्वरीय प्रतिमा के रूप में हम सब को आशीर्वाद देते हुए देशभर में जिस तरह से सेवा का कर रहे है। यह हम सब के लिए प्रेरक है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भोले जी महाराज को बधाई देते हुए कहा कि हमारे इतिहास व धर्मग्रंथों में ऐसे महापुरुषों के अनगिनत उदाहरण हैं, जिन्होंने समाज व दूसरों के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। माता मंगला जी व भोले जी महाराज जी भारतीय संस्कृति की इसी महान परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। जिससे लाखों लोगों के जीवन में रोशनी फैल रही है।

https://www.facebook.com/tsrawatbjp/videos/714257866089252/?t=2

 

हंस फाउंडेशन जरूरतमंदों की मदद को हमेशा संकल्पबद्धः माताश्री मंगला 

भोले जी महाराज जी के जन्मोत्सव पर शुभकामनाएं देने वाले सभी प्रबुद्धजनों का आभार प्रकट करते हुए माताश्री मंगला जी ने कहां कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। असंख्य लोगों ने इस महामारी के चलते अपना बहुत कुछ खोया है और कई लोगों अभी भी पूरे विश्व में इस महामारी से लड़ रहे है। इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए हमारे फ्रंटलाइन वारियर्स रात-दिन सेवा में लगे हैं,हम उनकी सेवाओं को प्रणाम करते हैं। सेवा अस्माकं धर्मः अर्थात सेवा हमारा धर्म है, इसी पथ पर चलते हुए हम गरीबों,वंचितों और जरूरतमंद लोगों तक सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध थे और हमेशा रहेंगे।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this