ओएनजीसी अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत उत्तराखंड के साथ साथ पूरे देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सीएसआर परियोजनाओं के माध्यम से योगदान करने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। इसी के तहत ओएनजीसी की सीएमडी डॉ अलका मित्तल द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत देहारादून डीएवी कालेज में 1.25 करोड़ की पूर्ण की गयी परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। जिसमें 60 केवी के सोलर पैनलों, 26 शौचालयों तथा एक बहु-उद्देशयीय बैडमिंटन हाल का निर्माण शामिल है।
ओएनजीसी की सीएमडी डॉ अलका मित्तल द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत देहारादून डीएवी कालेज में 1.25 करोड़ की पूर्ण की गयी परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। जिसमें 60 केवी के सोलर पैनलों, 26 शौचालयों तथा एक बहु-उद्देशयीय बैडमिंटन हाल का निर्माण शामिल है। इस अवसर पर डीएवी कालेज के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना, ओएनजीसी के प्रधान निगमित प्रशासन विजय राज एवं महाप्रबंधक-सीएसआर राम राज द्विवेदी, निगमित संचार प्रभारी जूली शलिनी तथा कालेज के वरिष्ठ प्राध्यापक व वरिष्ठ गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीएमडी द्वारा कालेज प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर डॉ अलका मित्तल, ने कहा की उत्तराखंड का सबसे बड़ा उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय बहुत सी स्वर्णिम यादें लपेटे हुए हैं क्योंकि इस महाविद्यालय में ऐसे विद्यार्थियो को शिक्षित किया है जिन्होंने प्रदेश ही नहीं अपितु देश विदेश में भी महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा की ओएनजीसी अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत उत्तराखंड के साथ साथ पूरे देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सीएसआर परियोजनाओं के माध्यम से योगदान करने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
डीएवी प्रबंधन द्वारा आयोजित अलंकरण कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने कहा कि महाविद्यालय हमेशा से ही अपने भूतपूर्व छात्रों को सम्मानित करता रहा है। इसी कड़ी में आज ओएनजीसी के सर्वोच्च पद पर कॉलेज की भूतपूर्व छात्रा डॉ अलका मित्तल को सम्मानित करते हुए महाविद्यालय बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा है। डॉ अलका मित्तल को छात्रा शिरोमणि सम्मान उनके तत्कालीन प्राचार्य डॉ आई पी सक्सेना और प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना द्वारा प्रदान किया गया डॉ. आई पी सक्सेना ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि डीएवी कॉलेज हमेशा से ही प्रदेश और देश के लिए एक गौरवशाली संस्थान है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *