चमोली में आपदा को 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं। टनल में फंसे लोग या दूसरी जगहों से लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास अब भी जारी है। बचाव दल इस उम्मीद के साथ दिन-रात उसी रफ्तार से अभियान जारी रखे हुए है कि शायद कुछ लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके। हालांकि पिछले कुछ दिनों में शव ही मिले हैं।
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70 पहुंच गया है। राज्य सरकार ने मंगलवार को बताया कि मलबे से दो शव और मिले हैं। उत्तराखंड सरकार ने बताया, ‘आपदा नियंत्रण कक्ष की ओर से मिली सूचना के अनुसार श्रीनगर चौरस से एक शव और एक कीर्ति नगर से बरामद किया गया है। लापता 206 लोगों में से 70 शव और 29 मानव शव अब तक मिले हैं।’
इस बीच, 134 लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है। आईटीबीपी, एनडीआरएफ और दूसरी एजेंसियों के जवान मिलकर चमोली में 7 फरवरी से लगातार दिन-रात अभियान में जुटे हुए हैं।
प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने साफ कहा है कि आखिरी शख्स के मिलने तक बचाव अभियान लगातार जारी रहेगा। अब तक 170 मीटर तक मलबा साफ किया जा चुका है। टनल में अब भी 25 से 35 लोग फंसे हो सकते हैं, 14 लोगों का शव बरामद कर लिया गया है।
#Chamoli के रैंणी क्षेत्र में बनी झील की निगरानी के लिए #SDRF ने क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम लगाया है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए सैटेलाइट से सम्पर्क स्थापित कर लाइव ऑडियो ओर वीडियो कॉल की सुविधा मिलती है। अब सवेंदनशील इलाके में रखी जा सकेगी नजर।@ANI @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/JIR9T6Be5a
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 22, 2021
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *