बागेश्वर उपचुनाव का नतीजा आ गया है बीजेपी प्रत्याक्षी पार्वती दास ने यह सीट जीत ली है। बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना सुबह 8ः00 बजे शुरू हुई थी और इस उपचुनाव में 5 प्रत्याशी मैदान में थे। भाजपा से पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जुन कुमार देव, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भागवत कोहली मैदान में थे।
बागेश्वर उपचुनाव में पार्वती दास ने 2405 वोट से यह चुनाव जीत लिया है। पार्वती दास को कुल 33,247 वोट मिले जबकि बसंत कुमार को 30842 वोट मिले। बागेश्वर सीट एससी सीट और यहां 35 प्रतिशत दलित वोटर्स हैं तथा 65 प्रतिशत सवर्ण वोटर्स हैं। पहले राउंड की मतगणना के बाद जहां कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार 754 वोट से आगे चल रहे थे, वहीं दूसरे चरण की मतगणना में पार्वती दास ने बढ़त बढ़ाई। हालांकि दोनों राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार, भाजपा की पार्वती दास से 195 वोटो से आगे चल रहे थे।
बागेश्वर में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। चौथे राउंड में भाजपा की पार्वती दास अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसंत कुमार कांग्रेस से 476 वोट आगे चल रही थीं। वहीं 13वें राउंड आते आते भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार से 2726 वोट से आगे हो गईं।
पिछले चुनाव में दिवंगत नेता और पार्वती दास के पति चंदन रामदास को 32,000 वोट मिले थे और रंजीत दास को 20,000 के लगभग वोट प्राप्त हुए थे वहीं आप से बसंत कुमार जो अब कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे हैं उन्हें 16,000 कुछ वोट प्राप्त हुए थे। 2022 में करीब 74,000 लोगों ने वोट किया था। वहीं इस बार वोटिंग 64,000 वोटों पर सिमट गई।
2022 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रंजीत दास भाजपा में आ गए लेकिन वोटों के रुझान से लग रहा है कि इससे भाजपा को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। इस चुनाव में कई बड़े मुद्दे रहे ? पहाड़ों में बेरोज़गारी, आपदा में राहत न मिलना, किसानी तबाह होना, बेरोज़गारी जैसे तमाम मुद्दे थे जिनकी वजह से बागेश्वर पिछड़ा क्षेत्र रहा है। बागेश्वर विधानसभा चार क्षेत्रों में बटी है जिसमें गरुड़, बागेश्वर ग्रामीण, बागेश्वर नगर, गेरेहि क्षेत्र शामिल हैं। गरुड़ क्षेत्र में सबसे 88 बूथ जिसको भाजपा का गढ़ माना जाता है
दरअसल चंदन राम दास 2007 से चुनाव जीतते आ रहे हैं और इस बार उनके आकस्मिक निधन के बाद भाजपा ने उनकी पत्नी पार्वती दास को चुनाव मैदान में उतारा। चुनाव का आंकड़ा देखें को 4 बार भाजपा और 1 बार कांग्रेस ने इस सीट पर कब्ज़ा जमाया है।
अब इस बार भी भाजपा प्रत्याक्षी पार्वती दास ने इस सीट को अपनी झोली में डाल दिया है। बीजेपी के नेता इस जीत को राज्य सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को लोगों का समर्थन के रूप में देख रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि चंदन राम दास के निधन के बाद जो अधूरे कार्य रह गये थे अब पार्वती देवी के नेतृत्व में पूरे किये जायेंगे।
बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास की जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के हमारी सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है। इस उप चुनाव में बागेश्वर विधानसभा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और राज्य सरकार की नीतियों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत स्व. चंदनराम दास जी को श्रद्धांजलि है। उनके समय के रूके हुए कार्यों और उनके सपनों को पूरा किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बागेश्वर की जनता ने राज्य सरकार पर जो विश्वास जताया है, बागेश्वर की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप बागेश्वर का विकास किया जायेगा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *