जिसकी संभावना थी, वही हुआ। देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ गया है। पीएम ने कहा कि पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, जहां हैं, वहां रहें, सुरक्षित रहें। हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई समृद्ध देशों में हालात बिगड़ गए, उस हिसाब से भारत में मामले कम हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमें पहले की तरह ही घर में रहते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते रहना होगा तभी हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं।
पीएम ने कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए। पीएम ने कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी।
पीएम मोदी ने कहा, हमें हॉटस्पॉट को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी। नए हॉटस्पॉट का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा। अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा। जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके स्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। इसलिए, न खुद कोई लापरवाही करनी है और न ही किसी और को लापरवाही करने देना है। उन्होंने बताया कि कल यानी 15 अप्रैल को इस बारे में सरकार की तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।
Please accept YouTube cookies to play this video. By accepting you will be accessing content from YouTube, a service provided by an external third party.
YouTube privacy policy
If you accept this notice, your choice will be saved and the page will refresh.
2 Comments
लॉकडाउन 2: पीएम मोदी के भाषण में उत्तराखंड नौ जिलों के लिए 'गुड न्यूज' - Hill-Mail | हिल-मेल
April 14, 2020, 12:38 pm[…] […]
REPLYअपने समय पर ही खुलेंगे चारों धामों के कपाट, दर्शन ऑनलाइन ही कर सकेंगे - Hill-Mail | हिल-मेल
April 15, 2020, 9:46 am[…] […]
REPLY