वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा वे बल्लेबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद को समय देने की आवश्यकता है। देखें कि गेंद कैसा व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि आज टीम में कोई बदलाव नहीं है।
मुल्लांपुर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 37वें मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां रॉयल चैजेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद पाटीदार ने कहा कि यह एक अच्छा विकेट है और इसमें अधिक परिवर्तन नहीं होगा। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से उन्हें अधिक स्पष्टता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज टीम में एक बदलाव है रोमारियो शेफर्ड को लियाम लिविंगस्टोन की जगह एकादश में जगह दी गई हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
पंजाब किंग्स एकादश : प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टॉयनिस, हरप्रीत बराड़, मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट और अर्शदीप सिंह।
रॉयल चैजेंजर्स बेंगलुरु एकादश:- फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड, यश दयाल और सुयश शर्मा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *