उत्तराखंड में पहले दौर में दिख रही करीबी टक्कर दूसरे दौर में भाजपा की तरफ झुक गई। भाजपा को रुझानों में बहुमत मिल गया है। उधर, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अपना प्रदर्शन पहले के मुकाबले बेहतर किया है लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा बहुत तेजी से आगे बढ़ गई है।
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद चल रही मतगणना में भाजपा ने यूपी और उत्तराखंड में शुरुआत रुझानों में ही बढ़त बना ली है। दोनों जगह भाजपा फिलहाल बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है। उत्तराखंड में पहले दौर में दिख रही करीबी टक्कर दूसरे दौर में भाजपा की तरफ झुक गई। उधर, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अपना प्रदर्शन पहले के मुकाबले बेहतर किया है लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा बहुत तेजी से आगे बढ़ गई है।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1501512762727755776?s=20&t=pIFLvGP2tO-8SapBJIwCiA
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव वाला प्रदर्शन दोहराया है। पार्टी यहां विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है। मणिपुर और गोवा में फिलहाल भाजपा आगे है।
उत्तराखंड के नवीनतम आंकड़े यहां देखें –
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *