हंस जयंती के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में सत्संग का आयोजन

हंस जयंती के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में सत्संग का आयोजन

द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत, आध्यात्मिक गुरु और समाजसेवी श्री भोले जी महाराज एवं माताश्री मंगला जी द्वारा धर्मनगरी हरिद्वार में सत्संग का आयोजन किया गया। हंस ज्योति द्वारा ऋषिकुल विद्यापीठ के मैदान में आयोजित जनकल्याण सत्संग समारोह में अमृतमय प्रवचनों से लोगों को जागरूक किया। माताश्री मंगला ने कहा कि सत्संग करने का मकसद यह है कि हम कुरूतियों से दूर हो और समाज सेवा के कार्य करें।

भोले महाराज और मंगला माता द्वारा हरिद्वार में पहली बार जन कल्याण सत्संग समारोह का आयोजन ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में किया गया, यह सत्संग हंस जयंती के उपलक्ष में किया गया है। इसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में भोले महाराज और मंगला माता के भक्तजनों ने शामिल होकर समाज में फैली कुरीतियों से दूर रहने का संकल्प लिया और समाज को नई दिशा में ले जाकर समाज सेवा के लिए काम करने का प्रण लिया।

सत्संग को माताश्री मंगला और भोले जी महाराज ने संबोधित किया उन्होंने अपने भक्तों को समाज सेवा की राह पर आगे चलने की प्रेरणा दी और कहा है सत्संग करने का मकसद यह है कि हम कुरूतियों से दूर हो जाएं और समाज सेवा के कार्य करें। मंगला माता ने कहा कि सत्संग आयोजित करने का मकसद यह है कि अगर हम धर्म का सहारा लेंगे तो हम उन कुरीतियों से बचेंगे। उन्होंने कहा कि भक्तों को पतित पावनी मां गंगा में स्नान करने के साथ-साथ सत्संग, भक्ति और ज्ञान की गंगा में भी गोता लगाने का सौभाग्य मिला है। भोलेजी महाराज ने भजन गाकर श्रद्वालुओं को मंत्रमुग्ध किया।

माताश्री मंगला ने कहा कि हम हरिद्वार के अलावा पूरे उत्तराखंड में सत्संग करते थे लेकिन अब हमने इस बार हरिद्वार में यह सत्संग किया और अब हम हर वर्ष इस तरह से सत्संग को यहां पर करेंगे, ऐसी हम आशा करते हैं। हम समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और हमारी बहुत सी सेवाएं चल रही है, समय-समय पर जो यहां से प्रार्थना पत्र आते हैं उन सेवाओं को हम निरंतर कर रहे हैं।

हम कई सालों से हरिद्वार में हंस आई केयर सेंटर चला रहे हैं यहां पर हम गरीब लोगों की आंखों का उपचार करते हैं। उत्तराखंड में आंखों के अस्पताल की बहुत बड़ी समस्या है इसीलिए उसको ध्यान में रखते हुए हम उसे और डेवलेप कर रहे हैं और उसे मल्टी सेवाओं में विकसित करेंगे। हम लोग मेडिकल के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे है,ं शिक्षा के क्षेत्र में भी हम यहां के लोकल स्कूलों से रिक्वेस्ट करेंगे और आपके द्वारा भी हम बताते हैं अगर वहां पर कोई कमी है तो हमें पत्र दीजिए और हम उन सभी स्कूलों को अपडेट करेंगे, जिस तरीके से हम इंटीरियर उत्तराखंड में कर रहे हैं। हम सभी स्कूलों को अपडेट कर रहे हैं अगर स्कूल वाले चाहेंगे तो हम उनको उन सुविधायों को दे सकते हैं।

हंस ज्योति और हंस कल्चरल सेंटर के मीडिया प्रभारी ने बताया कि योगीराज श्री श्री हंस जी महाराज की पावन जयंती के उपलक्ष में 12 और 13 नवंबर, को जनकल्याण सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है। इसके लिए भव्य वाटर प्रूफ सत्संग पंडाल बनाया गया। ठंडा मौसम होने के कारण सभी भक्तों के लिए पंडाल में कुर्सियां लगाई गई है ताकि वे आराम से कुर्सियों पर बैठकर श्री भोले जी महाराज और माताश्री मंगला जी के सत्संग-परवचन और भजनों का आनंद ले सकें। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के विभिन्न आश्रमों और धर्मशालाओं में भक्तों को ठहराने की समुचित व्यवस्था की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this