सामान्य दिन हो, कोरोना काल हो या फिर चमोली में आई आपदा… उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ, NDRF, ITBP, सेना के जवान ही हमारा सहारा बनते हैं। रविवार को आई आपदा के बाद लापता लोगों के लिए वे दिन-रात युद्ध स्तर पर अभियान चला रहे हैं तो दूसरी तरफ यह तस्वीर भी है जिसे देख आप इन जांबाजों को सैल्यूट किए बिना नहीं रहेंगे!
7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा के बाद एक तरफ लापता लोगों और मृतकों के परिवारों का दर्द है तो दूसरी तरफ कुछ गांव ऐसे हैं जहां खाने-पीने की काफी दिक्कत हो रही है। उस रोज आया सैलाब बाजार और शहर से गांवों को जोड़ने वाले पुल को बहा ले गया। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सीमांत गांव क्षेत्र रेणी में लोगों की समस्या दूर करने के लिए सरकार के साथ उत्तराखंड पुलिस के जवान देवदूत बनकर आगे आए हैं।
उत्तराखंड पुलिस के SDRF के जवान जिप लाइन के माध्यम से खाद्य एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचा रहे हैं। पास में ही झूला पुल बनाकर शुरू किया गया जिससे लोगों को सामान एवं अन्य जरूरी चीजें पहुंचाई जा सकें।
प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सीमांत गांव क्षेत्र रेणी में #UttarakhandPolice की #SDRF के जवान जिप लाइन के माध्यम से खाद्य एवं अन्य आवश्यक वस्तुऐं पहुंचाकर वापस आते हुए।#Chamoli #Uttarakhand @PIB_India @PTI_News @aajtak @ANI @DDNewsHindi @ndtv @ABPNews @ZeeNews @indiatvnews pic.twitter.com/tm7ond5c0N
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 12, 2021
उत्तराखंड पुलिस की ओर से शेयर किया गया यह वीडियो देखिए। पहाड़ों के बीच से बहती नदी है तो ऊपर से रस्सी के सहारे अपनी जान जोखिम में डालकर जवान लोगों तक खाने-पीने का सामान पहुंचाकर लौटता दिखाई देता है। इस वीडियो में सुनाई पड़ती आवाज बहती नदी की धार से आ रही है। जरा सोचिए, जरा सी चूक हुई तो जान मुश्किल में आ सकती है पर हमारे जांबाज जवानों का समर्पण भाव ही है कि वे अपने जान की फिक्र किए बिना देवदूत बनकर गांववालों की मदद कर रहे हैं।
ऋषिगंगा नदी में बनी झील… भूगर्भ विज्ञानी डॉ. राणा ने मौके पर जाकर दिखाया वीडियो
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *