1988 बैच के आईएएस एसएस संधू के एनएचएआई के चेयरमैन के पद से कार्यमुक्त होने के बाद ही यह तय हो गया था कि उन्हें प्रमुख सचिव बनाया जाएगा। इसके तत्काल बाद उनकी नियुक्ति के आदेश भी जारी हो गए। 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया था।
उत्तराखंड में निजाम बदलते ही प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल शुरू हो गया है। नवोदित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश को मुख्य सचिव के पद से हटा दिया है। उनकी जगह 1988 बैच के आईएएस सुखबीर सिंह संधू को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी की ओर से जारी आदेश में एसएस संधू को तुरंत पद्भार संभालने के लिए कहा गया है। धामी के सीएम पद संभालने के बाद से ही ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि ओम प्रकाश को पद से हटाया जा सकता है। त्रिवेंद्र सिंह सरकार में मुख्य सचिव बनाए गए ओम प्रकाश को तीरथ सिंह रावत ने भी अपनी तीन महीने की सरकार में बरकरार रखा था।
1988 बैच के आईएएस एसएस संधू के एनएचएआई के चेयरमैन के पद से कार्यमुक्त होने के बाद ही यह तय हो गया था कि उन्हें प्रमुख सचिव बनाया जाएगा। इसके तत्काल बाद उनकी नियुक्ति के आदेश भी जारी हो गए। 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया था।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *