आकाश, स्वप्निल व युवराज समेत उत्तराखंड के छह क्रिकेटर आईपीएल में बिखेरेंगे चमक

आकाश, स्वप्निल व युवराज समेत उत्तराखंड के छह क्रिकेटर आईपीएल में बिखेरेंगे चमक

उत्तराखंड के तेज गेंदबाज राजन कुमार अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची में शामिल, रुड़की निवासी आकाश मधवाल मध्यम तेज गति के गेंदबाज

आइपीएल के सबसे महंगे कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में उत्तराखंड के युवराज चौधरी और आर्यन जुयाल भी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे। राजस्थान रायल्स से आकाश मधवाल, रायल चौलेंजर्स बैंगलोर से स्वप्निल और गुजरात टाइटंस से अनुज रावत भी उत्तराखंड की चमक आइपीएल में बिखेरेंगे।
उत्तराखंड के अवनीष सुधा, संस्कार रावत, अखिल सिंह रावत और प्रशांत चौहान को आइपीएल में शामिल करने पर निर्णय लिया जा सकता है। वहीं, उत्तराखंड के तेज गेंदबाज राजन कुमार अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। आइपीएल 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है।
रुड़की में जन्मे ऋषभ पंत मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के पाली गांव के रहने वाले हैं। वह घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं और भारतीय टीम का हिस्सा हैं।  आइपीएल में शामिल आकाश मधवाल, स्वप्निल और युवराज उत्तराखंड की टीम से क्रिकेट खेलते हैं। रामनगर निवासी अनुज रावत दिल्ली की टीम का हिस्सा है, जबकि हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल उत्तरप्रदेश से क्रिकेट खेलते हैं।
आइपीएल सीजन 2025 के आक्शन में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के आठ खिलाड़ी शामिल हुए थे। इनमें से तीन खिलाड़ी नीलामी में खरीदे गए थे। उत्तराखंड के आलराउंडर आकाश मधवाल को राजस्थान रायल्स ने एक करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। रायल चौलेंजर्स बैंगलोर ने राइट टू मैच (आरटीएम) का सहारा लेकर स्वप्निल को 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
गुजरात टाइटंस ने अनुज रावत, लखनऊ सुपरजायंट्स ने युवराज चौधरी और आर्यन जुयाल को बेस प्राइस 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। उत्तराखंड के अनुज रावत दिल्ली और आर्यन जुयाल यूपी की टीम से क्रिकेट खेलते हैं जबकि क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड का हिस्सा रहे रिषभ पंत वर्तमान में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
उत्तराखंड के रुड़की निवासी आकाश मधवाल मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं। आकाश आइपीएल सीजन 2023 और 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए कुल 13 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 19 विकेट झटके हैं। 2023 सीजन में प्ले आफ में उन्होंने लखनऊ के खिलाफ पांच विकेट झटके थे, जो आइपीएल के इतिहास में किसी नाकआउट मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
आकाश ने अब तक खेले गए 46 टी-20 मुकाबलों में कुल 54 विकेट झटके हैं। वो पहली बार राजस्थान रायल्स की टीम से खेलते नजर आएंगे। आइपीएल के आक्शन से पूर्व सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में हैट्रिक लेकर उन्होंने फ्रैंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
उत्तराखंड से क्रिकेट खेलने वाले उत्तरप्रदेश के रायबरेली निवासी स्वप्निल को रायल चौलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले प्रदर्शन के आधार पर आरटीएम का प्रयोग करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। 2024 सीजन में रायल चौलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ स्वप्निल को बतौर इंपैक्ट प्लेयर चुना था।
स्वप्निल ने अपने पहले ही ओवर में एडन मारक्रम और हाइनरिक क्लासन जैसे दिग्गज बैट्समैन को आउट कर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया। स्वप्निल 2008 के आइपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। 2016 सीजन में किंग्स इलेवन, 2017 सीजन में पंजाब और 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से मैच खेला। स्वप्निल ने टी-20 के 89 मैच में 74 विकेट झटके हैं। आइपीएल में 14 मैच खेलकर सात विकेट लिए हैं।  ऊधमसिंह नगर निवासी युवराज चौधरी आलराउंडर और लेफ्ट हैंड बेट्समैन हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 15 टी-20 मैचों में 11 इनिंग खेलकर 478 रन बनाए हैं।  15 मैचों में 132 बाल में 131 रन देकर आठ विकेट लिए हैं। आइपीएल आक्शन से पूर्व सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में कर्नाटक के खिलाफ 11 छक्कों और नौ चौके की मदद से 60 गेंदों पर 123 रन की धमाकेदार पारी खेलकर उन्होंने फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

अनुज रावत और आर्यन जुयाल पर भी उत्तराखंड की रहेगी नजर
नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले अनुज रावत तीसरी बार आइपीएल टीम का हिस्सा बने हैं। गुजरात टाइटंस ने उन्हें 30 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले अनुज 2020 और 2021 में राजस्थान रायल्स और 2022, 2023 और 2024 सीजन में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। उनके पास आइपीएल के 24 मुकाबलों का अनुभव है। घरेलू क्रिकेट में अनुज तीन शतक और 14 अर्धशतक बना चुके हैं। हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल घरेलू मैचों में उत्तरप्रदेश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में आर्यन ने तीन मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक जड़ा। आर्यन 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस टीम के भी सदस्य रहे थे।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this