उत्तराखंड में कोरोना के मामले 1400 के पार चल रहे हैं। माना जा रहा है कि अगले कुछ और दिनों तक मामले बढ़ेंगे। सरकार इसको लेकर अलर्ट है और उसी हिसाब से तैयारी की जा रही है। इस बीच सामाजिक संगठन इस मुश्किल समय में लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं।
उत्तराखंड का सबसे बड़ा दानदाता समूह हंस फाउंडेशन कोरोना काल में लगातार लोगों की मदद में जुटा हुआ है। राहत कोष में आर्थिक मदद के साथ ही फाउंडेशन की ओर से गरीबों और बेसहारा लोगों को दो महीने से खाने-पीने का सामान पहुंचाया जा रहा है। अब छूट मिलने के साथ ही कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में फाउंडेशन ने अपनी मदद का दायरा भी बढ़ा दिया है।
उधमसिंह नगर जिले में फाउंडेशन की मदद से क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं, जहां मरीजों को आगे भर्ती किया जाएगा।
यहां तंबू की तरह अलग-अलग वार्ड बांट दिए गए हैं। पर्याप्त स्पेस के साथ ही मरीज के लिए बिस्तर, मच्छरदानी और कुर्सी का इंतजाम किया गया है।
आपको बता दें कि फाउंडेशन की तरफ से पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में 4 करोड़ रुपये दान किए गए हैं। पीएम केयर्स फंड में इस बड़े सहयोग के लिए सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) ने भी हंस फाउंडेशन का आभार जताया है।
कोरोना महामारी से जल्द से जल्द लोगों को उबारने के लिए किए जा रहे प्रयासों को मजबूती देने के लिए हंस फाउंडेशन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हंस फाउंडेशन की बड़ी पहल से चिकित्सा और सेवा के काम में अगली कतार में लगे लोगों खासतौर से सबसे कमजोर तबके के लोगों पर कोरोना वायरस के असर को दूर करने में मदद पहुंचाई जा सकेगी।
माता मंगला जी ने अपने संदेश में कहा है कि आज जब देश महामारी कोविड-19 से लड़ रहा है। देश के कमजोर तबके के लोगों को इस संक्रमण के चलते कई दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। लॉकडाउन के चलते आम लोगों का जीवन ठहर सा गया है। देश की रफ्तार रुक गई है। इस संकट के समय में देश को बहुत मदद की आवश्यकता है।
उत्तराखंड को कोविड-19 से लड़ने के लिए हंस फाउंडेशन ने 1 करोड़ 51 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। साथ ही फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के दूरगामी क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों तक निरंतर खाद्य सामग्री भी पहुंचाई जा रही है।
हंस फाउंडेशन कोविड-19 संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन में फंसे कमजोर और जरूरतमंद तबके के लोगों के लिए ऑपरेशन नमस्ते के जरिए निरंतर मदद पहुंचा रहा है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और देश के तमाम दूसरे राज्यों में हंस फाउंडेशन सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए डिजिटल इंडिया के माध्यम से लाखों गरीब परिवारों तक राशन, मास्क और तमाम दूसरी सेवाएं प्रदान कर रहा है।
1 comment
1 Comment
उत्तराखंड में कोरोना के 126 नए मरीज, टिहरी में सबसे ज्यादा 72 केस आए सामने - Hill-Mail | हिल-मेल
June 9, 2020, 10:04 pm[…] […]
REPLY