चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद शेरपुर बस अड्डे पुरकाजी मुजफ्फर नगर से स्थानीय नागरिकों व पुलिस की मदद से 3 आरोपियों को पकड़ लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 4 विद्युत पानी की मोटर व चोरी में घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व कार बरामद की गई है।
हरिद्वार। किसानों की खेतों से पानी की मोटर चोरी करने वाले 3आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुरायी गयी चार मोटर, केबिल तार व दो बाइक व एक कार बरामद की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 8 अप्रैल को प्रविन्द्र कुमार पुत्र भोपाल सिंह निवासी ग्राम प्रह्लादपुर द्वारा थाना खानपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि 7-8 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों ने उनके व अन्य किसानों के खेतो से पानी की मोटर व तार चोरी कर ली है। जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। गिरफ्तार चोरों के नाम लवप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम तुगलपुर थाना खानपुर, दविन्द्र सिंह पुत्र सुब्बा सिंह निवासी ग्राम तुगलपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार व दविन्द्र सिंह पुत्र साहब सिह निवासी ग्राम बढ़ीवाला थाना पुरकाजी उत्तर प्रदेश बताये जा रहे है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *