देहरादून में जमातियों के संपर्क में आए दो लोगों को कोरोना संक्रमण

देहरादून में जमातियों के संपर्क में आए दो लोगों को कोरोना संक्रमण

उत्तराखंड से अभी तक 3344 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 2911 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 391 लोगों की रिपोर्ट अभी आना शेष है। 516 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा 64,004 लोग होम क्वारंटाइन और 2153 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए हैं।

लॉकडाउन के दूसरे दौर में उत्तराखंड के लिए परेशानी बढ़ गई है। 20 अप्रैल को मिलने वाली छूट से ऐन पहले राज्य में रविवार को दो और लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों ही लोग रेड जोन में शामिल देहरादून से हैं। दोनों जमातियों के संपर्क में आए थे। अभी दोनों को सुद्धोवाला में क्वारंटाइन किया गया है।  उत्तराखंड में अभी तक कुल 44 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, इनमें से 11 लोग ठीक हो चुके हैं। रविवार को कुल 201 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

उत्तराखंड से अभी तक 3344 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 2911 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 391 लोगों की रिपोर्ट अभी आना शेष है। 516 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा 64,004 लोग होम क्वारंटाइन और 2153 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए हैं। राज्य सरकार की ओर से रिलीफ कैंप में रह रहे मजदूरों को मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया जा रहा है। अभी तक 14016 लोगों को यह परामर्श दिया जा चुका है।

 

इससे पहले, तीन जिलों, देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल को रेड जोन में घोषित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने 20 अप्रैल के बाद कोरोना मुक्त जिलों में भी राहत न देने का फैसला किया है। उधर, पुलिस लॉकडाउन को प्रभावी बनाने की कोशिश कर रही है।

 

शाम सात बजे आई रिपोर्ट में कोई मामला न होने की थी सूचना

 

पहले शाम को सूचना विभाग की ओर से जारी जानकारी में कहा गया था कि रविवार को कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन रात नौ बजे के बुलेटिन में दो लोगों को कोरोना संक्रमण की सूचना दी गई है। ये दोनों हो लोग देहरादून के हैं।

 

 

यह भी देखें – बढ़ रहा कोरोना, देहरादून के बाद दो और जिले रेड जोन घोषित

उधर, देहरादून के सैन्य अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक और एक नौ माह के बच्चे के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनसे जुड़े करीब 25 लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। शुक्रवार को महिला चिकित्सक और नौ माह के बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बच्चा पहले से ही मां के साथ क्वारंटीन था। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस और प्रशासन उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने में जुट गया था।

वहीं महिला चिकित्सक के घर में रहने वाली मेड, उसके पति और दो बच्चों को होम क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा बच्चों के संपर्क में करीब 21 लोगों के आने की जानकारी है। इन सभी लोगों को भी होम क्वारंटीन किया गया हैं। महिला चिकित्सक नौ अप्रैल को लखनऊ से ट्रेनिंग से लौटी थी। ट्रेनिंग में उसके साथ देश भर के 60-70 अधिकारियों के भी शामिल होने की खबर है।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this