संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक अहम फैसला लेते हुए पांच सितंबर, 2021 को होने वाली NDA & NA (II) की परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब यह परीक्षा 14 नवंबर, 2021 को होगी। मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।
उत्तराखंड से NDA और CDS की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी सहूलियत मिल गई है। अब राज्य में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा संचालित होने वाली इन परीक्षाओं के लिए दो नए केंद्रों को मंजूरी मिल गई है। यानी अब उत्तराखंड में देहरादून के अलावा अल्मोड़ा और श्रीनगर में ये परीक्षाएं आयोजित होंगी। पूरे देश में चार नए परीक्षा केंद्रों को मंजूरी दी गई है। इनमें से दो उत्तराखंड में बढ़े हैं। अब राज्य में देहरादून के अलावा अल्मोड़ा और श्रीनगर नए परीक्षा केंद्र होंगे।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सांसद रहते हुए इस संबंध में पहल की थी। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भी लिखा था। उन्होंने उत्तराखंड को दो नए परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाने पर केंद्र सरकार और UPSC का आभार जताया।
सीएम रावत ने ट्वीट कर कहा, उत्तराखंड के युवाओं में सेना में जाने के जज्बे को देखते हुए मेरी इच्छा थी कि देवभूमि को NDA के और केंद्र मिले, इसलिए सांसद रहते हुए इसके लिए मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भी लिखा था। मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि उत्तराखंड में देहरादून के साथ अल्मोड़ा एवं श्रीनगर को भी NDA परीक्षा केंद्र के लिए मंजूरी मिल गई है। इस निर्णय के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग का आभार व्यक्त करता हूं।
प्रदेश से हर साल बड़ी संख्या में युवाओं का एनडीए में चयन होता है। देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा व श्रीनगर गढवाल में एनडीए परीक्षा के लिए केन्द्र बनाए जाने से यहां के युवाओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) June 23, 2021
उत्तराखंड को दो नए परीक्षा केंद्र आवंटित करने में उत्तराखंड के सपूत और UPSC के चेयरमैन प्रो. (डा.) पी.के. जोशी की भी अहम भूमिका रही है।
इससे पहले, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक अहम फैसला लेते हुए पांच सितंबर, 2021 को होने वाली NDA & NA (II) की परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब यह परीक्षा 14 नवंबर, 2021 को होगी। मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। अब इसे पहले निर्धारित की जा चुकी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (II) यानी CDS (II), 2021 के साथ होगी।
NDA & NA (II) की परीक्षा को अब देश भर में 75 केंद्रों पर कराया जाएगा। इसलिए जिन प्रत्याशियों ने पहले ही आवेदन कर लिया है, उन्हें परीक्षा केंद्र को बदलने का विकल्प दिया गया है। यानी अगर वे चाहें तो अपना परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं। इस परीक्षा में सम्मिलित होने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के पास अब 75 केंद्रों में से अपना सेंटर चुनने का विकल्प होगा। UPSC की वेबसाइट upsconline.nic.in पर अपडेट फॉर्म उपलब्ध है यह 29 जून, 2021 को शाम छह बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
1 comment
1 Comment
Urmila
October 21, 2021, 12:22 amNda
REPLY