उत्तराखंड में बदरीनाथ विधानसभा का डुमक सड़क से सबसे ज्यादा दूरी पर स्थित मतदान केंद्र है। इसके लिए पोलिंग पार्टियों को 20 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना होगा। दूरस्थ इलाकों के लिए 35 पोलिंग पार्टियां तीन दिन पहले रवाना हो जाएंगी।
उत्तराखंड में बर्फबारी का मौसम और दुर्गम इलाकों में चुनाव कराना आयोग के लिए चुनौतीपूर्ण काम है। हालांकि चुनाव आयोज ने 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है। उत्तराखंड में करीब 766 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जो बर्फबारी से प्रभावित इलाकों में हैं। ऐसी जगह और बारिश या बर्फबारी मुश्किलें बढ़ा सकती है। पहाड़ों इलाकों में 9 और 10 को बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके बाद 14 तारीख तक मौसम साफ रहेगा। दूरस्थ और दुर्गम इलाकों के लिए पोलिंग पार्टियों को भी पहले ही रवाना किया जा रहा है। इन सभी जगहों के लिए पोलिंग दल 11 फरवरी को रवाना हो जाएगा।
उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया है कि आयोग ने आपात स्थिति के लिए दो हेलीकॉप्टर और एक एयर एंबुलैंस की मांग की है। एक हेलीकॉप्टर गढ़वाल और दूसरा कुमाऊं मंडल के लिए मांगा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 766 मतदान केंद्र बर्फबारी वाले इलाकों में हैं। नैनीताल जिले में 128, उत्तरकाशी में 113 और चमोली में 103 मतदान केंद्र ऐसे इलाकों में हैं, जहां बर्फबारी के कारण बड़ी चुनौतियां हैं। फिलहाल इन सभी मतदान केंद्रों तक जाने के लिए रास्ते खुले हैं।
उत्तराखंड में कई जगहें ऐसी हैं जहां लोग शीतकाल में दूसरे स्थानों पर चले जाते हैं। ऐसे इलाकों से 24 मतदान केंद्रों को भी मतदताओं के शीतकालीन प्रवास वाली जगहों पर शिफ्ट किया गया है। उत्तराखंड में बदरीनाथ विधानसभा का डुमक सड़क से सबसे ज्यादा दूरी पर स्थित मतदान केंद्र है। इसके लिए पोलिंग पार्टियों को 20 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना होगा। दूरस्थ इलाकों के लिए 35 पोलिंग पार्टियां तीन दिन पहले रवाना हो जाएंगी।
कुल मतदाता 82,66,644
- पुरुष 42,38,890
- महिला 39,32,995
- अन्य 288
- सर्विस वोटर 94,471
- कुल बूथ 11,697
- माइग्रेट बूथ 24
- 100 साल के वोटर 1,556
- बर्फबारी प्रभावित 766
ढिकाला बूथ में सिर्फ 14 वोटर
खानपुर विधानसभा में नगला इमरती और जसपुर में गढ़ी नेगी में मतदाता संख्या के लिहाज से प्रदेश के सबसे बड़े मतदान केंद्र हैं, जहां प्रत्येक में सर्वाधिक 1248 मतदाता पंजीकृत हैं। जबकि सबसे छोटे कोटद्वार विधानसभा में ढिकाला बूथ में सिर्फ 14 मतदाता हैं।
युवा मतदाता लिखेंगे किस्मत
निर्वाचन आयोग के मुताबिक उत्तराखंड में इस बार कुल 82.66 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 39 साल तक के मतदाताओं की कुल संख्या 41,44,427 है। 30 से 39 आयु वर्ग में सर्वाधिक 22,27,383 मतदाता हैं।
अब तक 24 हजार वोट दर्ज
उत्तराखंड में अब तक 24,259 मतदाता पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इसमें 11,129 निर्वाचन ड्यूटी वाले और 13,130 घर से मतदान वाले शामिल हैं। 5860 बूथ पर वेबकास्टिंग भी की जाएगी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *