सीएम आवास पर सुबह से ही त्रिवेंद्र सिंह के समर्थकों का तांता लगा हुआ था। कई इस बात को समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर चार साल का कार्यकाल पूरा होने से ऐन पहले पार्टी ने यह फैसला क्यों किया, वह भी तब जब त्रिवेंद्र सिंह को पद से हटाने की कोई वजह नहीं बताई गई है।
सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे होने से ऐन पहले इस्तीफा लिए जाने की टीस मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। मीडिया से मुखातिब होने के बाद जब वह सीएम आवास लौटे तो उनके कई समर्थक वहां मौजूद थे। कई महिला समर्थक भावुक थीं। सीएम पहले सीधे अंदर चले गए लेकिन कुछ देर बाद लॉन में बैठे अपने समर्थकों से मिलने आए और खुद भी लॉन में ही बैठ गए।
#Video I त्यागपत्र देने के बाद सीएम आवास में अपने भावुक समर्थकों से बोले त्रिवेंद्र सिंह, आपके बीच से आया, आपके बीच में ही हूं, अब मैं फ्री हूं…। @tsrawatbjp #Uttarakhand @teerandaj pic.twitter.com/LQVVoDdfWY
— Hill Mail (@hillmailtv) March 9, 2021
इस दौरान कई समर्थकों ने कहा कि हम आपके साथ हैं, जैसा आपका निर्देश होगा हम वैसा ही कहेंगे। इस पर सीएम भावुक नजर आए। हालांकि इस दौरान वह मुस्कुराने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रिपोर्ट कॉर्ड जनता के बीच रखने से पहले ही इस्तीफा लिए जाने की टीस उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।
हालांकि उन्होंने अपने समर्थकों को ढांढस बंधाते हुआ कहा कि मैं तो आपके ही बीच से यहां आया हूं, आज आपके ही बीच में बैठा हूं…हां अब मैं फ्री हूं। मुझे पार्टी ने कहा कि अब किसी और को कमान देनी चाहिए तो मैंने एक कार्यकर्ता के तौर पर उस आदेश का पालन किया।
सीएम आवास पर सुबह से ही त्रिवेंद्र सिंह के समर्थकों का तांता लगा हुआ था। कई इस बात को समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर चार साल का कार्यकाल पूरा होने से ऐन पहले पार्टी ने यह फैसला क्यों किया, वह भी तब जब त्रिवेंद्र सिंह को पद से हटाने की कोई वजह नहीं बताई गई है।
दूर-दूर से कार्यकर्ता और समर्थक उनसे मिलने आते रहे, त्रिवेंद्र सिंह सबसे मिले और समर्थन जताने के लिए आभार भी जताया। साथ ही कहा कि अब वह आजाद हैं, मिलने-मिलाने का ये सिलसिला चलता रहेगा।
सीएम आवास परिसर में हर कोई यही जवाब खोजता नजर आया कि त्रिवेंद्र सिंह ने इस्तीफा क्यों दिया या पार्टी ने उनका इस्तीफा क्यों लिया, अपने क्षेत्र में लोगों को इसका क्या जवाब देंगे। देर शाम तक समर्थकों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी था, अब सबको इंतजार इसी बात का है कि पार्टी आगे क्या रणनीति लेकर चलती है। बहरहाल, अब सूबे को एक नया चेहरा मिलने जा रहे है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *