बस 50 मीटर और… 2 और शव मिले, सुरंग में फंसे लोगों के करीब पहुंचा बचाव दल, चमोली आपदा का हर अपडेट

बस 50 मीटर और… 2 और शव मिले, सुरंग में फंसे लोगों के करीब पहुंचा बचाव दल, चमोली आपदा का हर अपडेट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यहां राशन का कोई अभाव नहीं है, डॉक्टरों की टीम काम कर रही है। रैणी गांव में दो लोगों के घर आपदा में ध्वस्त हुए हैं मैंने जिलाधिकारी से कहा है कि उन लोगों के घर बनाए जा सकते हैं।

चमोली आपदा में तपोवन सुरंग के भीतर फंसे लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चल रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने देर रात हालात का जायजा लिया और सुबह प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे भी किया। मंगलवार सुबह 10 बजे तक के अपडेट के मुताबिक तपोवन सुरंग के भीतर बचाव दल अब 120 मीटर तक अंदर पहुंच गया है। यहां करीब 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

उधर, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उम्मीद जताई है कि रेस्क्यू ऑपरेशन काफी नजदीक पहुंचने की संभावना है। अब लगभग 50 मीटर जाने को शेष रह गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मलबा उसके आगे नहीं बढ़ा होगा और वे लोग वहां सुरक्षित होंगे। अगले कुछ घंटों में उस जगह तक पहुंचा जा सकता है।

सीएम ने बताया कि कुल 203 लोग लापता बताए जा रहे थे। इनमें से 28 शव बरामद हुए हैं, बाकी को ढूंढा जा रहा है। आज 2 शव और बरामद हुए हैं। वहां काफी दलदल है, जो 20-25 मीटर गहरा है पर रेस्क्यू टीमें, सेना, NDRF, SDRF ऑपरेशन में जुटी हैं। पीएम मोदी लगातार इस हादसे की निगरानी कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि 24 घंटे के भीतर पीएम ने 5 बार उनसे बातचीत कर अपडेट लिया है। कनेक्टिविटी के लिए सेना और BRO के साथ बातचीत हो गई है। अगले एक हफ्ते में यहां ब्रिज बना लिया जाएगा।

 

आज सुबह आईटीबीपी, सेना,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की एक टीम ने तपोवन सुरंग के भीतर जाकर पानी के लेवल की जांच की, जहां तक मलबा साफ किया जा चुका है। सुरंग के भीतर से तस्वीरें भी आ रही हैं, जहां रोशनी की व्यवस्था कर दिन-रात फंसे लोगों को बचाने का काम चल रहा है। ग्लेशियर टूटने से आई बाढ़ से बहकर आया गाद इसमें जमा हो गया है और अंदर 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है। जेसीबी और दूसरी मशीनों की मदद से सेना इस मिशन में जुटी है।

भारतीय वायुसेना ने बताया है कि आज एक एमआई-17 देहरादून से जोशमठ के लिए रवाना हुआ जिससे एनडीआरएफ की टीम को भेजा गया है। तपोवन और ग्लेशियर वाले इलाके में डीआरडीओ की टीम रेकी कर रही है।

मुख्यमंत्री ने आज आर्मी अस्पताल जोशीमठ में भर्ती तपोवन आपदा के घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्र में लगातार लोगों के संपर्क में हैं, राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this