उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में 1384 मरीज जान गंवा चुके हैं। अब तक कुल 76,223 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 6062 हैं। भाजपा के कई नेताओं सी त्रिवेंद्र सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सीएम रावत ने खुद ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों को अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है।
सीएम रावत ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और सिंप्टम्स भी नहीं हैं, इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रहूंगा।’
आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं।अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूँगा। मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) December 18, 2020
उन्होंने आगे कहा कि विगत दिनों में जो कोई भी उनके संपर्क में आया हो, वह अपने आपको आइसोलेट करके कोरोना जांच कराए। भाजपा के कई नेताओं ने ट्वीट कर सीएम रावत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 620 नए मामले सामने आए। प्रदेश में 1384 मरीज जान गंवा चुके हैं। अब तक कुल 76,223 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 6062 हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *