उत्तराखंड में इस समय कोरोना के 76,500 एक्टिव केस हैं। राज्य में सैंपल पॉजिटिव होने की दर भी 6.25% है। वहीं उपचार के उपरांत पिछले 24 घंटे में 4933 लोग ठीक होकर अपने घर को लौटे हैं। वहीं 118 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने फिर 7000 के स्तर को पार कर लिया है। राज्य में कोरोना के 7120 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण के चलते 118 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। उत्तराखंड में इस समय कोरोना के 76,500 एक्टिव केस हैं। राज्य में सैंपल पॉजिटिव होने की दर भी 6.25% है। वहीं उपचार के उपरांत पिछले 24 घंटे में 4933 लोग ठीक होकर अपने घर को लौटे हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के सबसे अधिक 2201 मामले देहरादून में मिले हैं। इसके बाद नैनीताल में 1152, ऊधम सिंह नगर में 813, हरिद्वार में 649, उत्तरकाशी में 586 मामले सामने आए हैं। अन्य जिलों में अल्मोड़ा में 302, बागेश्वर में 24, चमोली में 155, चंपावत में 80, पौड़ी में 329, पिथौरागढ़ में 165, रुद्रप्रयाग में 368 और टिहरी में 296 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *