शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ रही है। वर्तमान हालात को देखते हुए 21 सितंबर से स्वेच्छा से स्कूल खोलने के आदेश को वापस लिया जाता है। अग्रिम आदेश तक स्कूल न खोलने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड में स्कूलों के खुलने को लेकर चल रही अटकलबाजियों को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने खत्म कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि 21 सितंबर से राज्य सरकार स्कूल नहीं खोलने जा रही है। कोरोना संक्रमण के हालात सामान्य होने के बाद ही राज्य सरकार इस संबंध में कोई फैसला करेगी।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि पूरे देश के अंदर कोरोना की टेस्टिंग भी ज्यादा हो रही है और कोरोना से संक्रमण के मामले भी ज्यादा आ रहे हैं। लिहाजा वर्तमान हालात को देखते हुए 21 सितंबर से स्वेच्छा से स्कूल खोलने के आदेश को वापस लिया जाता है। अग्रिम आदेश तक स्कूल न खोलने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बच्चे देश का भविष्य हैं, उनके साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। जिस तरह से वर्तमान माहौल है, उसे देखते हुए स्कूल खोलने की स्थिति में नहीं हैं।
प्रदेश में 21 सितंबर 2020 से विद्यालयों को खोलने का आदेश, अग्रिम आदेशों तक निरस्त किया जाता है। प्रदेश के समस्त अभिभावकों के लिए आवश्यक सूचना। pic.twitter.com/It4i7Zq4JX
— Arvind Pandey (मोदी का परिवार) (@TheArvindPandey) September 15, 2020
हाल ही में केंद्र के आधार पर राज्य सरकार ने 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के संचालन के लिए सशर्त अनुमति दी थी, जिसमें कहा गया था कि अभिभावक चाहें तो बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं।
केंद्र सरकार से की ओर से 21 सितंबर से स्कूल खोलने की छूट मिलने को लेकर कई दिनों उत्तराखंड के अभिभावक कोरोना संक्रमण खत्म ना होने तक स्कूल बंद रखने की मांग कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी अभी स्कूल खोलने के समर्थन में नहीं थे और कई शिक्षक संगठन खुलकर इसके विरोध में भी आ गए थे। हालांकि अब शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को लेकर स्थिति साफ कर दी है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *