खटीमा सीट शुरू से ही दिलचस्प बनी हुई है। दो बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी साल 2017 में एक करीबी मुकाबले में कापड़ी को हराकर विधानसभा पहुंचे थे। इस बार भी दोनों के बीच कांटेदार टक्कर मानी जा रही थी। यहां से आम आदमी पार्टी के एस एस कलेर भी मैदान में हैं।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से ऐन पहले एक स्टिंग ऑपरेशन को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। यह मामला प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट खटीमा का है, जहां कांग्रेस के प्रत्याशी भुवन कापड़ी कथित तौर पर खनन का काम दिलाने के लिए सौदेबाजी करते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं। इसमें वह खनन से लिए जगह भी बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि कहीं भी कोई दिक्कत नहीं होगी। ट्विटर पर राहुल कौशिक नाम के एक यूजर ने सबसे पहले इस वीडियो को ट्वीट किया।
सिर्फ सत्ता में आने की उम्मीद में इन्होंने उत्तराखण्ड बेचना चालू कर दिया।
अगर ये गलती से भी जीत गए, तो @harishrawatcmuk और उनके चेले इस देवभूमि का क्या हाल करेंगे, इस को सोचकर भी आत्मा सिहर जाती है। pic.twitter.com/loJ0yrLe16
— Rahul Kaushik (Modi Ka Parivar) (@kaushkrahul) February 13, 2022
इसके बाद उत्तराखंड भाजपा ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस वीडियों को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘जैसा गुरू वैसा चेला… ‘हार’दा कैमरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करते पकड़े जाते हैं और उनके चेले कैमरे पर ‘खनन’ का खुलेआम कारोबार कर रहे हैं। ये हाल तब है जब ये सत्ता में नहीं हैं. इनके इरादों को समझिए…अगर ये कहीं गलती से भी सत्ता में आ गये तो पूरे उत्तराखंड को बेच देंगे’।
जैसा गुरू वैसा चेला… ‘हार’दा कैमरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करते पकड़े जाते हैं और उनके चेले कैमरे पर 'खनन' का खुलेआम कारोबार कर रहे हैं। ये हाल तब है जब ये सत्ता में नहीं हैं। इनके इरादों को समझिए… अगर ये कहीं गलती से भी सत्ता में आ गये तो पूरे उत्तराखंड को बेच देंगे। pic.twitter.com/ojRCLVBNyG
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) February 13, 2022
यह वीडियो कब और कहां बनाया गया इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हिल-मेल कथित लेनदेन के इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
कापड़ी पर लगे इस कथित आरोप के बाद कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। अभी तक उसकी कैंपेन कमेटी के प्रमुख हरीश रावत खनन को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी पर लगातार हमले कर रहे थे, लेकिन मतदान से ऐन पहले कांग्रेस प्रत्याशी से जुड़ा इस तरह का प्रकरण सामने आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
खटीमा सीट शुरू से ही दिलचस्प बनी हुई है। दो बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी साल 2017 में एक करीबी मुकाबले में कापड़ी को हराकर विधानसभा पहुंचे थे। इस बार भी दोनों के बीच कांटेदार टक्कर मानी जा रही थी। यहां से आम आदमी पार्टी के एस एस कलेर भी मैदान में हैं।
वोटिंग से 1 दिन पहले रविवार को सुबह से ही खटीमा चर्चा के केंद्र में रहा। यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री सीएम धामी डोर टू डोर मुलाकात के दौरान लोगों को कथित तौर पर पैसे बांट रहे हैं। इस दौरान उनकी सीएम धामी से बहस भी हुई। हालांकि पुष्कर सिंह धामी ने कलेर के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कलेर दिल्ली स्टाइल की राजनीति खटीमा में न करें। वह सिर्फ लोगों से मिल रहे हैं।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *