दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री @NarendraModi जी से नई दिल्ली में संसद भवन में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। भेंट हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने एवं आत्मीय मार्गदर्शन करने के लिए मा. प्रधानमंत्री जी का ह्र्दयतल से धन्यवाद।’
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों नेताओं से उत्तराखंड में चल रहे विकास कार्यों, आगामी विधानसभा चुनाव और राज्य में कोविड की स्थिति पर चर्चा की।
त्रिवेंद्र सिंह अचानक दिल्ली के दौरे पर पहुंचे। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है। सीएम पद से हटने के बाद यह उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात है। वह लगातार उत्तराखंड में सक्रिय हैं और राज्य के कई हिस्सों में कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं।
संसद भवन में पीएम मोदी से त्रिवेंद्र सिंह की मुलाकात 20 मिनट चली। इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई। उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह के सांगठनिक कौशल को देखते हुए उन्हें किसी राज्य की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री @NarendraModi जी से नई दिल्ली में संसद भवन में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। भेंट हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने एवं आत्मीय मार्गदर्शन करने के लिए मा. प्रधानमंत्री जी का ह्र्दयतल से धन्यवाद।’
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी से नई दिल्ली में संसद भवन में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। भेंट हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने एवं आत्मीय मार्गदर्शन करने के लिए मा. प्रधानमंत्री जी का ह्र्दयतल से धन्यवाद। pic.twitter.com/QMDlQsAsN3
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) August 2, 2021
वहीं अमित शाह से मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र सिंह ने लिखा, ‘देश के यशस्वी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय @AmitShah जी के साथ शिष्टाचार भेंट की एवं राजनैतिक चर्चा भी हुई। आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु उनका हृदय की गहराइयों से आभार।’
देश के यशस्वी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी के साथ शिष्टाचार भेंट की एवं राजनैतिक चर्चा भी हुई।
आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु उनका हृदय की गहराइयों से आभार। pic.twitter.com/9LT6XPLlO3
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) August 2, 2021
कुछ समय पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने भी देहरादून आकर त्रिवेंद्र सिंह से मुलाकात की थी। इसके बाद लगातार त्रिवेंद्र सिंह की सक्रियता देखी गई। ऐसे में यह साफ है कि पार्टी उनके सांगठनिक कौशल का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव में करना चाहती है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *