चमोली में तपोवन सुरंग और आसापास के इलाके लगातार राहत एवं बचाव कार्य जारी है। टनल के भीतर पानी भर गया है, जिसे पंप का इस्तेमाल कर निकाला जा रहा है। रैणी में अभी एक इलाका सर्च के लिए बाकी है। डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ ने बताया है कि गौरीकुंड के पास कुछ कुत्ते देखे गए हैं तो वहां एक टीम भेजी गई है।
7 फरवरी को चमोली में आई आपदा में अब तक 58 शव बरामद किए जा चुके हैं। इस बीच, राज्य के चीफ मेडिकल ऑफिसर जीएस राणा ने बताया है कि ग्लेशियर टूटने से आई भीषण बाढ़ में जिन लोगों की जान गई है, उनके शरीर को काफी चोट पहुंची था और उनके फेफड़ों में पानी और कीचड़ भर गया था।
राणा ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी है कि 16 फरवरी तक 58 शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है और मैंने रिपोर्ट देखी है। सभी की मौत शरीर पर काफी चोट लगने और उनके फेफड़ों में पानी के साथ-साथ कीचड़ भर जाने से हुई है।
7 फरवरी को चमोली में ग्लेशियर का बड़ा टुकड़ा टूटने से निचले इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई थी। इसने ऋषिगंगा में 13.2 एमडब्लू हाइडेल प्रोजेक्ट को नष्ट कर दिया और एनटीपीसी के 520 एमडब्लू धौलीगंगा हाइ़डेल प्रोजेक्ट को काफी नुकसान पहुंचाया।
#Chamoli में आई प्राकृतिक आपदा की पीड़ा एवं आपदा में हमारे देश एवं प्रदेश के जवानों के समर्पण को #UttarakhandPolice की महिला जवान सोनिया जोशी और @ITBP_official के जवान रवि पाल ने कविता के माध्यम से व्यक्त किया है। #ChamoliGlacierBurst #Uttarakhand@NDRFHQ @adgpi @ANI @PIBHindi pic.twitter.com/LaGJbpLKXL
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 16, 2021
SDRF के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल रिधिम अग्रवाल ने बताया है कि तपोवन टनल से निकाले गए सभी 11 शवों की पहचान कर ली गई है। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक अब भी 146 लोग लापता है।
After waterlogging inside the tunnel, dewatering underway using pumps. 1 area left for search in Raini. Working on nature's indications too, received info that many stray dogs are wandering in Gaurikund. Sending a team to look for bodies, if any: Dy Commandant, NDRF #Uttarakhand pic.twitter.com/VF2qh7WG6V
— ANI (@ANI) February 17, 2021
इस बीच प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि आखिरी लापता व्यक्ति के मिलने तक राहत एवं बचाव अभियान चलता रहेगा। इस अभियान में सेना के साथ आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और तमाम एजेंसियां जुटी हुई हैं।
2 commentsप्राकृतिक आपदा में बेजुबानों का भी सहारा बनी खाकी
चमोली में आयी प्राकृतिक आपदा में तपोवन क्षेत्र में नदी के दूसरी तरफ फंसी हुई गायों को सुरक्षित निकालते #UttarakhandPolice #SDRF के जवान।#GoodJobCops #HumanInKhaki #ChamoliDisaster #KhakiMeInsan pic.twitter.com/3z3wDe2Sw6
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 16, 2021
2 Comments
चमोली आपदा : प्रभावित 7 गांवों में मदद के लिए आगे आई IRDE देहरादून की टीम - Hill-Mail | हिल-मेल
February 18, 2021, 12:48 am[…] फेफड़ों में भर गया था कीचड़….. पढ़िए च… […]
REPLYउत्तराखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर, बिना नक्शे के भवन होंगे वैध - Hill-Mail | हिल-मेल
February 18, 2021, 10:48 am[…] […]
REPLY