अगर आप उत्तराखंड में रहते हैं और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। भले ही कोरोना संकट के दौरान कामकाज पर असर हुआ हो पर सरकारी नौकरियों का अब भी जलवा है। प्रदेश सरकार में बंपर नौकरियां निकली हैं।
कोरोना काल में जहां बड़ी संख्या में प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां चली गई हैं। वहीं, लोगों को शहर से उत्तराखंड अपने गांव लौटने को मजबूर होना पड़ा है। इस मुश्किल समय में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर मिली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विभिन्न विभागों के 1016 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
आयोग की वेबसाइट https://uksssconline.in/Public/Index.aspx पर 11 जून को तीन विज्ञापन सामने आए हैं, तीनों में अलग-अलग पदों की जानकारी दी गई है। पहले विज्ञापन में 149 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 27 जून 2020, दूसरे विज्ञापन में 121 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 29 जून 2020 जबकि सबसे ज्यादा 746 अलग-अलग पदों के लिए आए तीसरे विज्ञापन में आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जुलाई 2020 है।
1- पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी के रिक्त 120 पदों, रेशम विभाग के अंतर्गत अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम) के रिक्त 26 पदों तथा निरीक्षक (रेशम) के रिक्त 3 पदों अर्थात कुल 149 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए विज्ञापन आया है।
2- उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 121 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए विज्ञापन निकला है।
3- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन द्वारा विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर/कनिष्ठ सहायक/कनिष्ठ सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त 431 पदों, कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर के 81 पदों, कर संग्रहकर्ता के रिक्त 149 पदों, अमीन/भूमि अध्यापित निरीक्षक के रिक्त 12 पजों, सर्वे लेखपाल के 56 पदों, रिकार्ड कीपर के 1 पद, पेशकार के 1 पद, टेलीफोन ऑपरेटर के 4 पदों, स्वागती के रिक्त 3 पदों तथा राज्य संपत्ति विभाग के टेलीफोन ऑपरेटर के 8 पदों अर्थात कुल 746 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए विज्ञापन दिया जा सकता है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *