बृहस्पतिवार को सबसे ज्यादा 91 मामले ऊधम सिंह नगर से सामने आए। वहीं नैनीताल से 34, देहरादून से 27, हरिद्वार से 30, चमोली और पौड़ी से तीन-तीन तथा चंपावत से एक नया मामला सामने आया है।
उत्तराखंड में कोरोना का संकट चिंता बढ़ा रहा है। सूबे में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 199 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3982 पहुंच गई है। राज्य में इस समय 904 एक्टिव केस हैं, जबकि 33 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं। 2995 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चॉर्ज हो चुके हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार राज्य में लॉकडाउन को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
बृहस्पतिवार को सबसे ज्यादा 91 मामले ऊधम सिंह नगर से सामने आए। वहीं नैनीताल से 34, देहरादून से 27, हरिद्वार से 30, चमोली और पौड़ी से तीन-तीन तथा चंपावत से एक नया मामला सामने आया है। सूबे में अब तक 50 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 75.19 फीसदी है और डबलिंग रेट 27.19 दिन है।
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और सचिव स्वास्थ्य के साथ विचार-विमर्श किया है। उन्होंने कहा कि हर संभव उपाय पर पूरी गहनता से विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएं। जरूरी समझे जाने पर राज्य की सीमाएं सील करने और साथ ही पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने पर गंभीरता से विचार किया जाए। जिन लोगों की होटलों में बुकिंग है उन्हें कुछ शर्तों के साथ आने की छूट रहे। साथ ही जरूरी कार्य से उत्तराखंड आ रहे लोगों को भी आने की इजाजत मिले।
हरिद्वार में सिडकुल की कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर की एक यूनिट से एक साथ 20 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के साथ कंपनी प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने यूनिट में उत्पादन का काम बंद करा दिया है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *