द एशियन एकेडमी स्कूल पिथौरागढ़ में स्वामी वीरेंद्रानंद जी के सानिध्य में प्रोफेसर डी.डी पंत, भौतिक शास्त्री, महान शिक्षाविद, कुशल शासक, सामाजिक चिन्तक, हिमालय रक्षक, बेहतर समाज का सपना देखने वाला कुमाऊं विश्व विद्यालय के प्रथम कुलपति व शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्राप्त करने वाले, उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक की पुण्यतिथि मनाई गई।
आज 11 जून 2022 को द एशियन एकेडमी स्कूल पिथौरागढ़ में स्वामी वीरेंद्रानंद जी के सानिध्य में प्रोफेसर डी.डी पंत, भौतिक शास्त्री, महान शिक्षाविद, कुशल शासक, सामाजिक चिन्तक, हिमालय रक्षक, बेहतर समाज का सपना देखने वाला कुमाऊं विश्व विद्यालय के प्रथम कुलपति व शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्राप्त करने वाले, उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक की पुण्यतिथि मनाई गई।
छात्र-छात्राओं शिक्षक- शिक्षिकाओं के मध्य परम आदरणीय प्रोफेसर डीडी पंत के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उन्हें कोटि-कोटि नमन किया गया साथ ही आज इस शुभ दिन के अवसर पर विद्यालय में 6 नई गाड़ियां भी मंगवाई गई। जिनका शिक्षक शिक्षिकाओं बच्चों वह विद्यालय के संस्थापक द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया तथा इस सहयोग के लिए स्वामी जी ने अपने पुरातन छात्र गिरीश चुफाल मैनेजर एचडीएफसी बैंक रुद्रपुर को साधुवाद दिया।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *