पहली बार सांसद और अब रक्षा राज्यमंत्री बने अजय भट्ट इससे पहले यूपी और उत्तराखंड विधानसभा में 3 बार विधायक रहे। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर उनके पास संसदीय कार्य, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन जैसे विभागों की जिम्मेदारी रही है।
उत्तराखंड के नैनीताल से सांसद अजय भट्ट को अहम जिम्मेदारी देते हुए पीएम मोदी कैबिनेट में देश का नया रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया है। बृहस्पतिवार दोपहर 12.30 बजे उन्होंने साउथ ब्लॉक में अपना कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर उनकी पत्नी भी उपस्थित थी।
हिल-मेल से खास बातचीत में अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री ने सुबह चाय पर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर काम करने की बात कही। अजय भट्ट ने कहा कि मैं उत्तराखंड का सांसद होने के नाते वहां की समस्याओं को हल करने का भी काम करूंगा।
पहली बार सांसद और अब रक्षा राज्यमंत्री बने अजय भट्ट इससे पहले यूपी और उत्तराखंड विधानसभा में 3 बार विधायक रहे। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर उनके पास संसदीय कार्य, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन जैसे विभागों की जिम्मेदारी रही है।
1 comment
1 Comment
Suresh mal
July 8, 2021, 7:17 pm9997619516
REPLY