जब स्नेह राणा की भारतीय टीम में वापसी हुई तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पिता के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा। ‘काश आप यह देखने के लिए होते, इस लम्हे को जीने के लिए होते। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए भावुक पल है। पांच साल बाद एक बार फिर मैं ये जर्सी पहन रही हूं। मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकती। पापा अपनी दुआएं बरसाते रहना। मैं जानती हूं कि आप हमेशा यहीं हो। मैं आपको बहुत मिस करती हूं।’
उत्तराखंड के देहरादून की स्नेह राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट मैच करियर का धमाकेदार आगाज किया है। ब्रिस्टल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में स्नेह राणा ने आठवें नंबर पर 80 रन की नाबाद पारी खेल इंग्लैंड के सीरीज जीतने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। स्नेह राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट भी झटके थे। वह डेब्यू टेस्ट मैच में चार विकेट लेने और अर्धशतक लगाने वाली दुनिया की चौथी और भारत की पहली खिलाड़ी हैं। खास बात यह है कि किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने भी यह कारनामा नहीं किया है। स्नेह ने अपनी पारी में 154 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके जमाए।
स्नेह राणा और तानिया भाटिया ने भारत के लिए नौंवे विकेट की 90 रन की रिकॉर्ड साझेदारी को पीछे छोड़ 104 रन जोड़े और टेस्ट मैच ड्रा करा लिया। इसके पहले, शुभांगी कुलकर्णी और मणिमाला सिंघल के बीच 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ नौवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड बना था। भारत के लिए पांच खिलाड़ियों ने टेस्ट पदार्पण किया जिसमें स्नेह राणा, तानिया, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा अपने प्रदर्शन से सभी को लुभाया।
चोट के पांच साल बाद टीम इंडिया में वापसी
पांच साल पहले एक मैच के दौरान स्नेह राणा के घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें घुटने का ऑपरेशन कराना पड़ा था। हालांकि स्नेह ने हिम्मत नहीं हारी और टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत की। स्नेह राणा ने घुटने की चोट से उबरने के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में फिर से जगह बनाई।
पिता चाहते थे बेटी को फिर से इंडिया के खेलते देखना
इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम की घोषणा से कुछ समय पहले स्नेह राणा के पिता का दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया था। स्नेह राणा के पिता उन्हें एक बार फिर भारतीय टीम से खेलते देखना चाहते थे। इंग्लैंड पहले दिन बतौर गेंदबाज अपने शानदार प्रदर्शन को उन्होंने अपने पिता को समर्पित किया था। उन्होंने कहा, मैंने दो महीने पहले अपने पिता को खो दिया। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा से पहले ही ऐसा हुआ। यह मेरे लिए काफी कठिन था। मैं टेस्ट डेब्यू कर रही थी, यह मेरे लिए भावुक लम्हा था। वह मुझे फिर से टीम इंडिया के लिए खेलते देखना चाहते थे। वह मुझे इस जर्सी में देखना चाहते थे।
टीम इंडिया में शामिल होकर पिता के लिए लिखा भावुक पोस्ट
जब स्नेह राणा की भारतीय टीम में वापसी हुई तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पिता के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा। ‘काश आप यह देखने के लिए होते, इस लम्हे को जीने के लिए होते। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए भावुक पल है। पांच साल बाद एक बार फिर मैं ये जर्सी पहन रही हूं। मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकती। पापा अपनी दुआएं बरसाते रहना। मैं जानती हूं कि आप हमेशा यहीं हो। मैं आपको बहुत मिस करती हूं।’
फरवरी 2016 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच
27 साल की स्नेह राणा ने अपने वनडे डेब्यू 18 जनवरी 2014 को विशाखापट्टनम में श्रीलंका के खिलाफ किया था। उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 फरवरी, 2016 को खेला। वहीं टी20 करियर का 25 जनवरी 2014 को आगाज करने वाली स्नेह ने 23 फरवरी 2016 को श्रीलंका के खिलाफ रांची में अपना आखिरी मुकाबला खेला था।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *