रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अनिल बलूनी को भेजे पत्र में कहा है कि 17 नवंबर को आपने पत्र के जरिये दो ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया था। रेल मंत्रालय की इन दोनों ट्रेनों को चलाने की योजना है, जल्द ही इन ट्रेनों के समय की जानकारी साझा कर दी जाएगी।
रेल मंत्रालय ने उत्तराखंड को नए साल का तोहफा देते हुए दो जनशताब्दी ट्रेनों को मंजूरी दे दी है। ये ट्रेनें दिल्ली से कोटद्वार और दिल्ली से टनकपुर के लिए चलेंगी। कुछ समय पहले राज्यसभा सांसद और भाजपा की मीडिया टीम के प्रमुख अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से उत्तराखंड में दो जनशताब्दी ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया था। उनके अनुरोध को पीयूष गोयल ने स्वीकार कर लिया है।
पीयूष गोयल ने अनिल बलूनी को भेजे पत्र में कहा है कि 17 नवंबर को आपने पत्र के जरिये दो ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया था। रेल मंत्रालय की इन दोनों ट्रेनों को चलाने की योजना है, जल्द ही इन ट्रेनों के समय की जानकारी साझा कर दी जाएगी।
दरअसल, बलूनी ने एक पत्र लिखकर रेल मंत्री से आग्रह करते हुए कहा था कि कोटद्वार से दिल्ली और टनकपुर से दिल्ली के बीच जनशताब्दी ट्रेन चलेंगी तो यहां के लोगों के लिए दिल्ली तक की कनेक्टीविटी आसान हो जाएगी। उनके इस आग्रह का जवाब देते हुए पीयूष गोयल ने ट्वीट किया था कि राज्यसभा सांसद बलूनी जी ने उत्तराखंड से बेहतर कनैक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए दो जनशताब्दी ट्रेन चलाने का आग्रह किया है। 1. कोटद्वार से दिल्ली और 2. टनकपुर से दिल्ली। मैंने आश्वस्त किया है कि रेलवे इन ट्रेनों की व्यवहारिकता को देखते हुए इन पर प्राथमिकता से काम करेगी।
रेल मंत्रालय द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद फेसबुक के माध्यम से बलूनी ने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय का आभार जताया है। साथ ही कहा कि उत्तराखंड में रेल नेटवर्क को बढ़ाने में केंद्र की ओर से इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *