उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार को निर्देशित किया है कि हर की पैड़ी क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों को बिल्कुल भी बख्शा न जाए। ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी करवाना सुनिश्चित किया जाए।
हरिद्वार (Haridwar) और ऋषिकेश (Rishikesh) में गंगा नदी के किनारे शराब-हुक्का पीने और हुड़दंग करने वालों को लेकर उत्तराखंड पुलिस(Uttarakhand Police) एक्शन में आ गई है। अब ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय (Police Headqurter) स्थित सभागार में समस्त जिलों के कप्तानों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश में पर्यटक स्थलों (Tourist Places) में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या एवं कोविड के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने ये आदेश दिए।
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार को निर्देशित किया है कि हर की पैड़ी क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों को बिल्कुल भी बख्शा न जाए। ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी करवाना सुनिश्चित किया जाए। प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भीड़ को लेकर जनपद प्रभारियों को विशेष सतर्कता बनाए रखने, पार्किंग स्थल की क्षमता का पहले आंकलन करने और दबाव बढ़ने पर डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गुड़गुड़ा रहे थे हुक्का, स्थानीय लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा। #Haridwar pic.twitter.com/tu4Hsxizly
— Hill Mail (@hillmailtv) July 8, 2021
डीजीपी ने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों एवं पर्यटकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए एवं सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही वीकएंड पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया जाए। बैरियरों पर प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जाए और केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश करने दिया जाए जिनके पास RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज उपलब्ध हो।
टिहरी जिले में पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की 50 प्रतिशत की क्षमता किए जाने संबंधी आदेश की तरह बाकी जिला प्रभारियों से भी जिलाधिकारी से वार्ता कर ऐसी व्यवस्था कराने का प्रयास करने को कहा गया है। इस बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एंव सुरक्षा संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र श्रीमती नीरू गर्ग, एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह समेत कई अधिकारियों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *