उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष एवं उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष की परिषदीय परीक्षा-2022 के परीक्षा परिणाम आज शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा घोषित किये गए। वर्ष 2022 में पूर्वमध्यमा में 702 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये है, जिनमें से सभी परीक्षार्थी परीक्षा
उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष एवं उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष की परिषदीय परीक्षा-2022 के परीक्षा परिणाम आज शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा घोषित किये गए। वर्ष 2022 में पूर्वमध्यमा में 702 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये है, जिनमें से सभी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये। इसी प्रकार उत्तरमध्यमा परिषदीय परीक्षा में 844 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 829 छात्र छात्रायें परीक्षा में सम्मिलित हुए।
पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष की परिषदीय परीक्षा में रिंकी बरिहा, श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहसूदन की छात्रा 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, मनीष रयाल, श्री वेद महाविद्यालय ऋषिकेश देहरादून के छात्र 83 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय तथा ओमिति साहु, श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादून की छात्रा 81 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहें।
उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष की परिषदीय परीक्षा में शिवी राणा, श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादन की छात्रा 86 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम, हिमांशु भट्ट, श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के छात्र 84 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय तथा अनुराग बडोला, बिग्रेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ पौड़ी के छात्र 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं की भांति ही संस्कृति परीक्षा में भी छात्राओं का दबदबा बना रहा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *