स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शाम पांच बजे बादल फटने की घटना हुई। इसके चलते 12-13 दुकानें और दूसरी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। लॉकडाउन के चलते बाजार बंद होने के कारण किसी तरह से जनहानि की सूचना नहीं है।
उत्तराखंड के टिहरी जिले के प्रख्यात देवप्रयाग में बादल फटने से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, शाम पांच बजे बादल फटने की घटना हुई। तेज बहाव के साथ आए मलबे से कई दुकानों और दूसरी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान आईटीआई की इमारत भरभराकर गिर गई। नगरपालिका का बहुउद्देशीय भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। पूरे क्षेत्र में बिजली और पानी की लाइनें टूट गई हैं। एसटीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।
गनीमत रही कि कोरोना के चलते देवप्रयाग में बाजार बंद था, इसलिए अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। देवप्रयाग में नदी का जलस्तर बढ़ गया है। स्थानीय बाजार में मलबा आ गया है।
कई मकान ढहे। pic.twitter.com/EbGMRXUWTw
— Hill Mail (@hillmailtv) May 11, 2021
देखें बादल फटने से हुई तबाही के कुछ और वीडियो –
इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से घटना की जानकारी ली है। उन्होंने केंद्र की ओर से राज्य सरकार को हरसंभव मदद दिए जाने का भरोसा दिलाया है।
वहीं सूबे के डीजीपी अशोक के मुताबिक, किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। फिलहाल एसडीआरएफ को मौके पर रवाना किया गया है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *