उत्तराखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी है। एक दिन पहले तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान रहे तो अब अगले 24 घंटे के लिए पांच जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में मौसम अजब रंग दिखा रहा है। कल दिन में धूप हुई, उमस से लोग परेशान रहे। देहरादून और आसपास के इलाकों में शाम में भी गर्मी महसूस की गई। रात में हवा चलने से थोड़ा मौसम अच्छा हो गया। रात में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है। इस बीच, मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार यानी आज के लिए अलर्ट जारी किया है।
जानकारों का कहना है कि देहरादून समेत मैदानी इलाकों में आज आंधी के साथ बिजली चमक सकती है और बूंदाबांदी भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राजधानी समेत टिहरी, नैनीताल, पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों में तेज हवाओं के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि 29 जून तक बरसात का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि 28 और 29 के लिए अभी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 35 डिग्री तक पहुंच गया है।
समझिए क्या होता है यलो अलर्ट
यलो अलर्ट में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी होती है। इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि हम अपने इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें। येलो अलर्ट जारी करने का मतलब वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है।
ऐसे में मौसम में थोड़ा अलर्ट रहने की जरूरत होती है। शरीर में पानी की कमी न होने दें।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *