उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में मौजूदा वैक्सीन स्टॉक, जो 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए है, वह केवल दो दिन और चल सकता है। ऐसे में वैक्सीनेशन भले ही आज से शुरू न हो, पर अधिकारियों का कहना है कि लोग को-विन एप पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।
देशभर में आज यानी 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इसके तहत 18 साल से 44 साल के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगने लगेगी। हालांकि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां वैक्सीन की कमी के चलते ऐसा संभव नहीं होगा। अगर आप उत्तराखंड के किसी जिले में रहते हैं तो जान लीजिए कि आज से 18+ वालों को वैक्सीन नहीं लगेगी। हां, आप रजिस्ट्रेशन अवश्य करा सकते हैं।
दरअसल, गोवा, कर्नाटक समेत उन राज्यों की लिस्ट में उत्तराखंड भी शामिल है जहां वैक्सीन का कम स्टॉक होने के कारण आज से तीसरे चरण के तहत वैक्सीनेशन की प्रक्रिया न शुरू करने का फैसला किया गया है।
Watch this video to learn how to register and how to book an appointment for yourself and your family on the #CoWin platform for #CovidVaccination. #IndiaFightsCorona @MoHFW_India @PIB_India @MIB_India @PMOIndia pic.twitter.com/9r59oGbxIG
— MyGovIndia (@mygovindia) April 30, 2021
इस बाबत उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 18-45 साल के लोगों के टीकाकरण के लिए उत्तराखंड को 1 लाख 22 हजार कोविशील्ड की डोज और कोवैक्सीन की करीब 42 हजार खुराकें आवंटित की हैं। जैसे ही वैक्सीन हमें मिलती है, मई के पहले हफ्ते के बाद 18 साल की उम्र के ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
GoI has allotted around 1,22,000 doses of Covishield & around 42,000 doses of Covaxin to Uttarakhand for vaccination of those between 18-45 yrs. Vaccination drive for 18-45 age group will start after first week of May,after we receive vaccines: Uttarakhand Health Secy Amit Negi pic.twitter.com/yvLhHS0qMN
— ANI (@ANI) April 30, 2021
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 186772 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक 5654 और नए मामले सामने आए और 122 लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा की ओर से जानकारी दी गई है कि 18+ वालों का टीकाकरण तभी शुरू हो पाएगा जब निर्धारित कंपनियों से विभाग को पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बेवजह घरों से बाहर न निकलें। मास्क पहनें और 2 गज की दूरी का पालन करें। सबसे जरूरी एक मई से उत्तराखंड सरकार 18-45 आयु वर्ग के लोगों का निशुल्क टीकाकरण शुरू करने जा रही है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नं. 104 पर सम्पर्क करें। https://t.co/FpfSnDa1oP
— PIB in Uttarakhand (@PIBDehradun) April 26, 2021
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *