ओएनजीसी द्वारा देवस्थली विद्यापीठ कालेज आफ फार्मेसी रुद्रपुर और वेस्ट वारियर्स देहरादून को वाहन उपलब्ध कराये गये

ओएनजीसी द्वारा देवस्थली विद्यापीठ कालेज आफ फार्मेसी रुद्रपुर और वेस्ट वारियर्स देहरादून को वाहन उपलब्ध कराये गये

ओएनजीसी अपने सामाजिक दायित्व के तहत उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी के तहत ओएनजीसी द्वारा आज उत्तराखंड़ की दो संस्थाओं देवस्थली विद्यापीठ कालेज आफ फार्मेसी रुद्रपुर तथा वेस्ट वारियर्स देहरादून को वाहन उपलब्ध कराये गये। इनको ओएनजीसी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अलका मित्तल ने ओएनजीसी के मुख्यालय से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

ओएनजीसी अपने सामाजिक दायित्व के तहत उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सीएसआर परियोजनाओं के माध्यम से योगदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी के तहत ओएनजीसी ने एक और कदम बढ़ाया गया। जिसके अन्तर्गत ओएनजीसी द्वारा उत्तराखंड़ की दो संस्थाओं देवस्थली विद्यापीठ कालेज आफ फार्मेसी रुद्रपुर के छात्र छात्राओं को 18 लाख रूपये की एक 52 सीटर बस टाटा (एम1009) तथा वेस्ट वारियर्स देहरादून को कूड़ा प्रबंधन के लिये 9.26 लाख रुपये का टाटा ऐस (छोटा हाथी) वाहन दिया गया है।

देवस्थली विद्यापीठ जनपद उधमसिंह नगर को दी गयी बस क्षेत्रीय बच्चों को तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करने हेतु कालेज आने जाने के लिये निःशुल्क उपलब्ध रहेगी, जबकि वेस्ट वारियर्स को दिया गया टाटा (ऐस) वाहन दून के विभिन्न वार्डो में कूड़ा कलेक्शन के लिये उपयोग में लाया जायेगा।

ओएनजीसी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अलका मित्तल ने ओएनजीसी के मुख्यालय तेल भवन में इन दोनों वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ओएनजीसी द्वारा विभिन्न विकासात्मक सामाजिक कार्य किए गए हैं। इसके अतिरिक्त हमने सैंकड़ों अंधियारे गांवों को सोलर लाइटों से रोशन करके उनकी जिंदगी खुशहाल बनाई है, साथ ही सैंकड़ों विद्यालयों को फर्नीचर एवं शौचालय उपलब्ध करा के पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों के जीवन को छूने की कोशिश की है।

इससे पहले भी ओएनजीसी आसरा ट्रस्ट, राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड़ और एग्नेस कुंज सोसायटी को सीएसआर मद से बस उपलब्ध करा चुका है। वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन पर वर्ष 2012 से देहरादून सहस्त्रधारा, ऋषिकेश, केंपटी फॉल, रामनगर जिम कॉर्बेट, हर की दून गोविंद वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एवं हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में कार्य किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक सीएसआर सोमेश रंजन, मुख्य महाप्रबंधक आरएस नारायणी, महाप्रबंधक (सीएसआर) मौनू भटनागर, महाप्रबंधक एवं इचार्ज सीएसआर राम राज द्विवेदी, महाप्रबंधक टीबी हाशमी, सीएसआर टीम के नरेश सूद और एलएम लखेड़ा, रोहित शर्मा, वेस्ट वॉरियर्स संस्था से नवीन कुमार सडाना, अंकिता चमोला, आदित्य, अमित कुमार तथा देवस्थली विद्या पीठ रुद्रपुर से भाष्कर कांड़पाल, के.के. जोशी एवं कमल जोशी आदि उपस्थित रहे।

Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this