उत्तराखंड में मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक उत्तरकाशी में 40.12 प्रतिशत, देहरादून में 34.45 प्रतिशत तो पिथौरागढ़ में सबसे कम 29 प्रतिशत हुआ मतदान

उत्तराखंड में मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक उत्तरकाशी में 40.12 प्रतिशत, देहरादून में 34.45 प्रतिशत तो पिथौरागढ़ में सबसे कम 29 प्रतिशत हुआ मतदान

उत्तराखंड विधानसभा के 70 सीटों के लिए चुनाव चल रहा है मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। इस बार चुनाव आयोग ने मतदान की अवधि एक घंटा बढ़ा दी है। इस बार चुनाव आयोग कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए चुनाव करा रहा है। इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए 632 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है इनमें से 70 उम्मीदवारों की किश्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जायेगा।

उत्तराखंड विधानसभा के 70 सीटों के लिए चुनाव चल रहा है मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। इस बार चुनाव आयोग ने मतदान की अवधि एक घंटा बढ़ा दी है। इस बार चुनाव आयोग कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए चुनाव करा रहा है।
इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए 632 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है इनमें से 70 उम्मीदवारों की किश्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जायेगा। इस बार लगभग 82 लाख मतदाता इन उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। जिनमें से 42 लाख से ज्यादा पुरूष और 39 लाख से ज्यादा महिला मतदाता इन उम्मीदवारों का चयन करेंगे।

उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक कुल औसत मतदान 35 प्रतिशत रहा है। देहरादून में 34.45 प्रतिशत, चमोली में 33.82 प्रतिशत, रूद्रप्रयाग में 34.82 प्रतिशत, पौड़ी में 31.59 प्रतिशत, मसूरी में 34 प्रतिशत, उत्तरकाशी में 40.12 प्रतिशत, नैनीताल में 37.41 प्रतिशत, चकराता में 47 प्रतिशत मतदान हुआ तथा राजपुर में सबसे कम 30 प्रतिशत मतदान हुआ है। उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित राज्य के अनेक नेताओं ने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे। पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, मैंने आज देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक परंपरा की रक्षा, तुष्टिकरण को रोकने के लिए, सीमा-सुरक्षा, सैन्य सम्मान और पर्यावरण संरक्षण के लिए वोट किया। आप सब भी कृपया शीघ्र अपने मताधिकार का सदुपयोग करें। याद रखें – पहले मतदान फिर जलपान।

उत्तराखंड राज्यसभा सांसद व भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने पौड़ी जिले के अपने गांव नकोट में मतदान किया। पलायन की वजह से पहले उनके गांव में केवल 25 वोट रह गए थे, जो कि अब अनिल बलूनी की वजह से बढ़कर 96 हो गये हैं। उन्होंने कुछ समय पहले एक मुहिम ‘अपना वोट अपने गांव’ चलाई थी। जिसका परिणाम अब उनके गांव में दिखने लगा है। गढ़वाल सांसद व पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कल्जीखाल ब्लॉक के रमाडांग बूथ पर मतदान किया।

इस बार कई उम्रदराज नेता भी अपनी किश्मत आजमा रहे हैं जिनमें हरीश रावत, सतपाल महाराज, गोविंद सिंह कुंजवाल, बंशीधर भगत आदि नेताओं की किश्मत का भी फैसला होना है।

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या सिंह ने सभी मतदाताओं से अपील है कि वह निडर और निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा वोट डालें। अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में है और वोटर आईडी नहीं है तो इसके लिए 12 निर्धारित पहचान प्रमाणों में कोई भी एक साथ लेकर जाएं और अपने मताधिकार का उपयोग करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this