नैनीताल के ओखलढूंगा में बादल फटने से वहां के कई घरों में पानी घुस गया और मलबा आ गया जिससे 50 परिवारों के घरों और गौशाला को नुकसान हुआ है।
नैनीताल के ओखलढूंगा में बादल फटने से वहां के कई घरों में पानी घुस गया और मलबा आ गया जिससे 50 परिवारों के घरों और गौशाला को नुकसान हुआ है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है तथा लोगों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। प्रभावित लोगों को ओखलढूंगा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विस्थापित किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण यहां के ग्रामीणों की पूरी फसल नष्ट हो गई है। बारिश होने के कारण यहां के नदी नाले उफान पर चल रहे है और कई जगहों पर सड़क के भी अवरूद्ध होने की खबर है।
इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। पिथौरागढ़ में भी लगातार बारिश जारी है जिसके कारण चीन सीमा की ओर जाने वाला मार्ग बंद हो गया है। इस मार्ग पर पहाड़ से मलबा आ गया था जिसके कारण रास्ता बंद हो गया था। बताया जा रहा है कि जिले की 20 से भी ज्यादा सड़कों पर मलबा आ गया है जिससे रास्ते कई जगह पर अवरूद्ध हो गये हैं।
प्राकृतिक आपदा के कारण जो भी फसल का नुकसान हुआ है उसका मुआइना किया जा रहा है और किसानों को फसल के नुकसान का उचित मुआवजा मिले इसके लिए प्रशासन से बात की जायेगी जिससे कि किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा मिल सके।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *