पिता के निधन से दुखी योगी आदित्यनाथ का मां और परिजनों को भावुक संदेश

पिता के निधन से दुखी योगी आदित्यनाथ का मां और परिजनों को भावुक संदेश

योगी आदित्यनाथ ने पिता के निधन पर कहा, जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम और निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया।’ 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली के एम्स अस्पताल में सोमवार सुबह 10.44 बजे निधन हो गया। पिता के निधन का समाचार जिस समय उन्हें मिला, वह अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न हालात और इसके संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

इसके बाद उन्होंने एक संदेश जारी कर कहा कि पिता के निधन का उन्हें दुख और शोक है। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी के कारण मैं उनके दर्शन नहीं कर सका। उन्होंने परिजनों से अपील की कि लॉकडाउन का पालन करते हुए पिता के अंतिम संस्कार में कम से कम लोग जाएं।

यह भी देखें – पिता एम्स में वेंटिलेटर पर थे और सीएम योगी उनसे मिली सीख का कर रहे थे पालन

पिता के निधन पर उन्होंने लिखा, ‘पिता के निधन का उन्हें भारी दुख और शोक है। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम और निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने के कर्तव्यबोध के कारण मैं न कर सका। कल 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार में लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं। पूजनीय मां, पूर्वाश्रम के सभी सदस्यों से अपील है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें। पूजनीय पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा।’

 

इससे पहले, सोमवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को फोन कर उनके पिता के स्वास्थ्य की जानकारी ली। भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को एम्स जाकर योगी आदित्यनाथ के पिता के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

 

1 comment
Hill Mail
ADMINISTRATOR
PROFILE

विज्ञापन

[fvplayer id=”10″]

Latest Posts

Follow Us

Previous Next
Close
Test Caption
Test Description goes like this