सूत्रों ने बताया कि सैन्य अकादमी के सेक्शन अस्पताल में ही 217 अधिकारियों, जवानों और कैडेटों के सैंपल लेकर कोरोना जांच को भेजे गए थे, जिनमें से आधे से अधिक सैंपलों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित होता जा रहा है। देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि अकादमी में सौ से अधिक अधिकारी, जवान और जेंटलमैन कैडेट कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे अकादमी प्रशासन में हडक़ंप मचा हुआ है। हालांकि आधिकारिक रूप से अकादमी का कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। अकादमी के जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल पीपी त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अकादमी में तैनात कुछ जवानों और कैडेटों के सैंपलों की जांच हुई थी जिनमें से करीब पचास फीसद सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, सूत्रों ने बताया कि सैन्य अकादमी के सेक्शन अस्पताल में ही 217 अधिकारियों, जवानों और कैडेटों के सैंपल लेकर कोरोना जांच को भेजे गए थे, जिनमें से आधे से अधिक सैंपलों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें कई जवान ऐसे हैं जो छुट्टी काटकर अथवा दूसरी जगह से ट्रेनिंग पूरी कर वापस लौटे हुए हैं।
गौरतलब है कि तमाम सावधानी बरतने के बाद भी जिस तरह अकादमी परिसर में कोरोना वायरस की दस्तक हुई है चिंता में डालने वाला है। कोरोनाकाल में जून में हुई पासिंग आउट परेड के दौरान भी कई स्तर पर एहतियात और सावधानी बरती गई थी। परेड में ना ही कैडेटों के अभिभावकों ने शिरकत की और ना ही गणमान्य लोग पहुंचे थे। इससे पहले कैडेटों की आउटडोर ट्रेनिंग को भी बंद कर दिया गया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह देहरादून और आसपास के मैदानी इलाकों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है उसके असर से प्रतिष्ठ्ति सैन्य अकादमी भी अछूती नहीं रही।
इतनी बड़ी संख्या में सैनिकों और कैडेटों के कोरोना संक्रमित मिलने से अकादमी में सुरक्षा दायरा और भी बढ़ा दिया गया है। संक्रमित मिले जवानों और कैडेटों को परिसर में भी आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा परिसर में रहने वाले अधिकारियों और जवानों को ग्रीन कार्ड और बाहर रहने वाले स्टाफ को रेड कार्ड जारी किया गया है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *