उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ अब दूसरे राज्यों की तरह ही बढ़ने लगा है। आज भी 50 से ज्यादा मरीजों के सामने आने से लोगों को और सतर्क होने की जरूरत है। इस समय कुल पॉजिटिव केस 298 हो गए हैं, जिसमें से 238 केस एक्टिव हैं। कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की जान भी जा चुकी है।
उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दोपहर 3 बजे तक आई जांच रिपोर्ट के आधार पर उत्तराखंड में 54 नए केस मिले हैं। आज कोई मरीज ठीक भी नहीं हुआ है। आज कुल 943 सैंपल निगेटिव पाए गए जबकि कुल 1120 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही पिछले 7 दिनों में कोरोना की उत्तराखंड में दोगुना होने की दर 4.18 दिन हो गई है। जो 53 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमे नैनीताल से 32, अल्मोड़ा से 05, टिहरी में 03, चमोली से 03, पौड़ी से 01, देहरादून से 07, उधमसिंह नगर से 01 और चम्पावत से 01 लोग हैं।
शनिवार को भी नैनीताल जिले में 57 कोरोना के मरीज सामने आए थे। इस तरह पिछले 24 घंटे में अकेले नैनीताल जिले में 89 कोरोना के मरीज मिले हैं।
उत्तराखंड में मरीजों के ठीक होने की दर (corona in Uttarakhand) देखें तो यह 18.86 प्रतिशत है। उत्तराखंड में जांच किए गए कुल सैंपल में से केवल 1.75 प्रतिशत सैंपल ही पॉजिटिव आए हैं। अब तक प्रदेश में 16 लाख 48 हजार लोग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर चुके हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी 13 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। शनिवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 92 नए मरीज मिलने से टेंशन बढ़ गई थी। आज भले ही आंकड़ा कल से कम हो लेकिन यह संख्या अपने आप में काफी ज्यादा है क्योंकि कुछ दिन पहले तक यह नंबर एक ही अंकों में था। चिंता की बात यह ज्यादातर संक्रमित प्रवासी हैं जो अभी सूरत, मुंबई जैसे कोरोना हॉटस्पॉट से आए हैं। अगर हम जिलेवार सैंपल रिपोर्ट देखें तो साफ है कि आज कुल 1120 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं।
1 comment
1 Comment
उत्तराखंड का हॉटस्पॉट बना नैनीताल जिला, कोरोना के केस 100 के पार - Hill-Mail | हिल-मेल
May 24, 2020, 6:22 pm[…] […]
REPLY