बच्चों और बुजुर्गों पर कोरोना वायरस के खतरनाक असर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक अडवाइजरी जारी करते हुए बुजुर्गों और बच्चों से अगले कुछ दिनों तक घर पर ही रहने को कहा है।
देश और विदेश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस को देखते हुए उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकार ने 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों से 31 मार्च तक घर पर ही रहने की अपील की गई है। सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नीतेश झा द्वारा जारी एडवायजरी में सलाह दी गई है कि मेडिकल प्रोफेशनल और अन्य आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों के अलावा अन्य सभी 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक 31 मार्च तक घर पर ही रहें।
एडवायजरी में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी घर से बाहर न निकलने देने की सलाह दी गई है। यह एडवायजरी इस बात को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है कि बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर कोरोना वायरस के संक्रमण का अधिक प्रभाव देखने को मिला है। जी हां, भारत में अब तक जान गंवाने वाले और सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों में बुजुर्ग ज्यादा है।
अब तक इस वायरस का कोई इलाज खोजा नहीं जा सका है। जानकारों का कहना है कि जिन लोगों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उन्हें इस वायरस से ज्यादा नुकसान हो सकता है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार कोई जोखिम लेना नहीं चाहती है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी सरकार स्कूल और विश्वविद्यालयों को बंद करने का आदेश दे चुकी है। सरकारी कर्मचारियों और प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए भी वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दे दिए गए हैं।
1 comment
1 Comment
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, हर तरह के पर्यटकों की एंट्री बैन - Hill-Mail | हिल-मेल
March 20, 2020, 8:04 pm[…] सरकार की अपील, घर पर ही रहें बच्चे और बु… […]
REPLY