मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मोदी किचन के जरिये जरूरतमंद लोगों तक भोजन और अन्य सामग्री पहुंचा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और दूसरे सामाजिक संगठनों की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने सेवा कार्य में जुटे तमाम संगठनों का आभार जताया है।
कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में गरीब तबके से कोई भी भूखा न रहे, इसके लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में कई संगठन, एनजीओ और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता जरूरतमंदों को भोजन और आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मोदी किचन के जरिये जरूरतमंद लोगों तक भोजन और अन्य सामग्री पहुंचा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने सेवा कार्य में जुटे तमाम संगठनों का भी आभार जताया है।
उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘मैं देख पा रहा हूं कि प्रदेशभर में मोदी किचन/ मोदी टिफिन (भोजन) के माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके साथ ही कई लोग जानवरों की भी देखभाल कर रहे हैं। उनके पानी व चारे की व्यवस्था कर रहे हैं। कोरोना के इस संकट भरे दौर में कोई भी भूखा न सोए इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता बंधु, अनेकों धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संगठनों एवं एनजीओ द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। मैं आप सभी का ह्रदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं। आपके इस कठिन तप का परिणाम बेहद सुखद होगा और जल्द ही हम कोरोना को हराने में सफल होंगे।’
सीएम ने सभी समाजसेवियों से अनुरोध किया है कि वे अपने कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *