देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान खालसा एड की तरफ से हर जगह लोगों की मदद की जा रही है। डॉक्टरों को पीपीई किट और लोगों तक खाने का सामान पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी निधन पर जताया शोक।
कोरोना महामारी के दौरान पंजाब में जरूरतमंदों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान पहुंचा रही समाजसेवी संस्था खालसा एड इंटरनेशनल के सेवादार वीर इंद्रजीत सिंह की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह उत्तराखंड से थे और सेवा करने के लिए पंजाब गए हुए थे। देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान खालसा एड की तरफ से हर जगह लोगों की मदद की जा रही है। डॉक्टरों को पीपीई किट और लोगों तक खाने का सामान पहुंचाया जा रहा है।
बताया जाता है कि खालसा एड की गाड़ी में राशन भरकर इंद्रजीत बठिंडा की तरफ जा रहे थे, रास्ते में बाजाखाना के नजदीक सड़क के एक गड्ढे में टायर आने से उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में उनकी गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। घायल अवस्था में इंद्रजीत को बठिंडा के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया,लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि फरीदकोट में लंगर की सेवा देने के बाद इंद्रजीत बठिंडा की तरफ जा रहे थे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी राव इंद्रजीत के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने फेसबुक पर राव इंद्रजीत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, यह सुनकर बड़ा दुःख हुआ कि उत्तराखंड के सपूत, एक कोरोना वॉरियर वीर इंद्रजीत सिंह की बठिंडा में एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। वीर इंद्रजीत सिंह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था Khalsa Aid International से जुड़े हुए थे और इन दिनों अपनी संस्था के पंजाब हेडक्वार्टर से देश के कई राज्यों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचाने की सेवा कर रहे थे। इसी सेवा कार्य के दौरान वे सदा के लिए हमें छोड़ कर चले गए उनके द्वारा किए गए समाजहित कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा। वाहेगुरु जी दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में निवास दें और दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों और साथियों को संबल प्रदान करें।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *