हिल-मेल फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को एम्स ऋषिकेश के निदेशक डा. रविकांत से भेंटकर उन्हें 500 एन-95 मास्क भेंट किए। इसके अलावा पौड़ी के जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल को भी 500 एन-95 मास्क भेजे गए हैं।
कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को हिल-मेल फाउंडेशन की ओर से उच्च गुणवत्ता वाले एन-95 मास्क का वितरण किया जा रहा है। हिल-मेल फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को एम्स ऋषिकेश के निदेशक डा. रविकांत से भेंटकर उन्हें 500 एन-95 मास्क भेंट किए। इसके अलावा पौड़ी के जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल को भी 500 एन-95 मास्क भेजे गए हैं। एम्स ऋषिकेश के निदेशक डा. रविकांत और पौड़ी के जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने हिल-मेल की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन कोरोना संक्रमण के समय में एक अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा तैयार इन एन-95 मास्क को उपलब्ध कराने में डीआरडीओ चेयरमैन के तकनीकी सलाहकार संजीव जोशी की अहम भूमिका रही है। हिल-मेल फाउंडेशन की टीम ने ऋषिकेश कोतवाली को 100, निर्मल आश्रम 200 मास्क दिए हैं। इसके साथ ही यमकेश्वर ब्लॉक में तल्ला बनास, मल्ला बनास, किमसार, रामजीवाला धारकोट में ग्राम प्रधानों की मदद से मास्क का वितरण किया जा रहा है। निर्मल आश्रम अस्पताल ने भी कोरोना महामारी के समय में 200 एन-95 मास्क उपलब्ध कराने पर हिल-मेल फाउंडेशन का आभार जताया है।
हिल-मेल फाउंडेशन की संस्थापक एवं ट्रस्टी चेतना नेगी, जयपाल सिंह नेगी, दीपक रावत ने अलग-अलग स्थानों पर अधिकारियों को एन-95 मास्क भेंट किए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मनजीत नेगी भी मौजूद रहे।
चेतना नेगी ने बताया कि हिल-मेल अपनी मुहिम ‘एक अभियान पहाड़ों की ओर लौटने का’ के तहत उत्तराखंड में कई तरह की गतिविधियों का आयोजित करता रहा है। कोरोना संक्रमण के बाद से ही फाउंडेशन की ओर से कोरोना वॉरियर्स को उच्च गुणवत्ता वाले एन-95 मास्क का वितरण किया जा रहा है। फाउंडेशन की ओर से देहरादून, ऋषिकेश में कई पुलिसकर्मियों और जरूरतमंदों को ये मास्क दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत हिल-मेल फाउंडेशन ने पिछले साल तल्ला बनास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार कराया था। 23 जून को खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका उद्घाटन किया था। इससे पहले, पद्श्री बसंती बिष्ट और यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल (रिटा.) अजय कोठियाल ने तल्ला बनास में एक कंप्यूटरीकृत पुस्तकालय का उद्घाटन किया था।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *